नई दिल्ली: नई कीमत बढ़ोतरी के बाद इस प्रीमियम मिड साइज एसयूवी की कीमत 21.09 लाख रुपये से लेकर 32.67 लाख रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली तक हैं. कुल मिलाकर अब कम्पास मॉडल के हिसाब से 1.80 लाख रुपये तक महंगी हो गई है.
Jeep Compass को भारत में दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है. इसमें 2.0-लीटर मल्टी-जेट डीजल इंजन मिलता है जो 167 बीएचपी और 350 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर AT के साथ आता है.
Jeep Compass में 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिलता है, जो 160 bhp और 250 Nm का पीक टॉर्क देता है, जिसे 6-स्पीड MT और 7-स्पीड DCT के साथ जोड़ा गया है. यह 4X2 और 4X4 ड्राइवट्रेन दोनों के साथ उपलब्ध है.
जीप ने हाल ही में 2022 कंपास का पांचवां एनिवर्सिरी स्पेशल एडिशन लॉन्च किया था. स्पेशल एनिवर्सरी एडिशन स्पोर्ट्स एक्सक्लूसिव की बैजिंग, डिफरेंट व्हील्स और ग्रिल एक्सेंट में बदलाव किया गए हैं. कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है.
अन्य खबरों में जीप इंडिया जल्द ही देश में ग्रैंड चेरोकी एसयूवी लॉन्च करेगी. इसके लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और डिलीवरी इस महीने के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved