नई दिल्ली: भारतीय टीम (Indian team) में वापसी की राह तलाश रहे दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने घरेल टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार खेल दिखाया है. दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने अपनी शानदार गेंदबाजी से विपक्षी टीम (opposition team) के परखच्चे उड़ा दिए. राजस्थान (Rajasthan) के लिए खेल रहे दीपक ने शनिवार को चंडीगढ़ के गर्वमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Government Model Senior Secondary School) में खेले जा रहे मैच में गुजरात के खिलाफ अपनी गेंदों से कहर ढा दिया. दीपक की घातक गेंदबाजी के सामने गुजरात के बल्लेबाज टिक नहीं सके और पूरी टीम 128 रनों पर ढेर हो गई. दीपक ने गुजरात के छह बल्लेबाजों को आउट किया.
दीपक ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. लेकिन इसके बाद वह चोटिल हो गए थे और बाहर हो गए थे. तब से वह दोबारा वापसी नहीं कर पाए हैं. आईपीएल-2023 में उन्होंने वापसी की थी और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे. लेकिन चोट के कारण पूरा सीजन नहीं खेल पाए थे. वह फिट होकर लौटे हैं. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी खेली लेकिन सेलेक्टर्स ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में नहीं चुना. दीपक ने अपने इस प्रदर्शन से सेलेक्टर्स का ध्यान जरूर अपनी तरफ खींचा होगा.
दीपक ने छह शानदार गेंदें फेंकी जिन पर उन्हें विकेट मिले. दीपक ने इस मैच में अपना पहला विकेट प्रियंक पांचाल के रूप में लिया. पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने पांचाल को बोल्ड कर दिया. गुजरात का ये सलामी बल्लेबाज तीन रन ही बना सका. इसके बाद दीपक ने मिडिल ऑर्डर और निचले क्रम के बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उन्होंने 19वें ओवर की चौथी गेंद पर गुजरात के कप्तान चिंतन गाजा को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद उन्होंने 25वें ओवर की आखिरी गेंद पर पीयूष चावला को आउट किया. यहां से दीपक ने विकेटों की झड़ी लगा दी. 27वें ओवर की पांचवीं गेंद पर विशाल जयासवाल को पंड्या ने अपना अगला शिकार बनाया. अगली गेंद पर उन्होंने जयवीर परमार को बिना खाता खोले आउट कर दिया. अर्जन नागवासवाल्ला 29वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए और इसी के साथ गुजरात की पारी का अंत हो गया.
राजस्थान को 129 रनों का लक्ष्य मिला था और इस टारगेट को राजस्थान ने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. राजस्थान ने 28.4 ओवरों में पांच विकेट खोकर जीत हासिल की. राजस्थान के लिए कप्तान दीपक हुड्डा ने नाबाद 76 रनों की पारी खेली. उनकी टीम से हालांकि किसी और बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला. कप्तान अकेले लड़ते रहे. आखिर में महिपाल लोमरोड ने उनका साथ दिया. उन्होंने 38 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाए. दीपक हुड्डा ने 79 गेंदों की पारी में आठ चौके और तीन छक्के मारे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved