नई दिल्ली। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natrajan) ने रविवार को अपना सिर मुंडवा लिया। टी नटराजन ने तमिलनाडु के पलानी मुरुगन मंदिर में अपने बाल अर्पित किये। टी नटराजन तमिलनाडु के छोटे से गांव चिन्नपामपट्टी गांव के रहने वाले हैं और धार्मिक मान्यता के तहत उन्होंने अपना सिर मुडवा लिया। आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन के बाद नटराजन को टीम इंडिया की टी20 टीम में चुना गया था। लेकिन नटराजन ने वनडे सीरीज में डेब्यू किया और उसके बाद वो टी20 सीरीज और अंत में ब्रिसबेन टेस्ट में भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए। एक ही दौरे पर तीनों फॉर्मेट खेलने के बाद नटराजन ने भगवान को अपने बाल अर्पित किये। बता दें साल 2011 वर्ल्ड कप जीतने के बाद एमएस धोनी ने भी अपना सिर इसी तरह मुंडवा लिया था।
नटराजन जब सलेम में अपने घर पहुंचे तो लोगों ने उनपर फूलों की बरसात की। टी नटराजन ने स्थानीय मीडिया से अपना अनुभव भी साझा किया। नटराजन ने बताया कि टी20 सीरीज जीतने के बाद जब कप्तान विराट कोहली ने उन्हें ट्रॉफी सौंपी तो उनकी आंखों में आंसू थे। टी नटराजन ने साथ ही ये भी बताया था कि उन्हें लग नहीं रहा था कि वो प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि वो टीम इंडिया के लिए खेलने की खुशी बयां नहीं कर सकते। टी नटराजन जब आईपीएल खेल रहे थे तो उनकी पत्नी ने बच्ची को जन्म दिया था लेकिन ये तेज गेंदबाज उनसे मिल नहीं पाया और सीधे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चला गया। नटराजन ने वापस लौटकर अपनी बच्ची और पत्नी से मुलाकात की। नटराजन ने बताया कि वो अपनी बेटी के जन्म से ज्यादा खुश देश के लिए खेलने पर हैं। साथ ही नटराजन ने कहा कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती, उसका फल जरूर मिलता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved