• img-fluid

    Virat Kohli, MS Dhoni और Rohit Sharma के बारे में इस खिलाड़ी ने खोले कई राज

  • June 07, 2021

    डेस्‍क। विराट कोहली (Virat Kohli) को मौजूदा समय के महान बल्लेबाजों में गिना जाता है। उन्हें बीते एक दशक में साबित किया है कि वह किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ कहीं भी खेल सकते हैं और रनों का अंबार लगा सकते हैं। अच्छे से अच्छा गेंदबाज उनके सामने सतर्क रहता है और बेहद सावधानी से गेंदबाजी करता है।

    पूरी दुनिया में अपनी मिस्ट्री स्पिन से बल्लेबाजों को छकाने वाले अफगानिस्तान के राशिद खान (Rashid Khan) ने भी कोहली की इसी खूबी का बखान किया है और कहा है कि कोहली शानदार गेंदबाजी के खिलाफ भी कभी अपने खेल से ध्यान भंग नहीं होने देते हैं, यही भारतीय कप्तान की सफलता का राज है।

    इस लेग स्पिनर को लगता है कि कोहली का मजबूत पक्ष यह है कि वह अपनी बल्लेबाजी क्षमता पर पूरा विश्वास करते है और पूरे आत्मविश्वास के बिना कोई शॉट नहीं खेलते हैं। वह अच्छी गेंदों को उचित सम्मान भी देते हैं। कोहली ही नहीं राशिद ने भारत के दो बार के विश्व विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा की भी तारीफ की है।

    कोहली अपने तरीके से खेलते हैं
    राशिद ने यू-ट्यूब कार्यक्रम ‘क्रिकास्ट’ में कहा, ‘‘अच्छी गेंदबाजी के सामने कोई और बल्लेबाज दबाव में आ जाता है और वह स्वीप, स्लॉग स्वीप या कोइ और ऐसा शॉट खेलने लगता है जो उसकी ताकत नहीं है लेकिन कोहली अपने तरीके से खेलते हैं। वह अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हैं। उनके खेलने की एक शैली है और और वह उसी के मुताबिक खेलते हैं। वह कुछ अलग करने की कोशश नहीं करते हैं। मुझे लगता है कि यही कारण है जिससे वह इतने सफल हैं। वह खुद का समर्थन करते हैं। कोहली अच्छी गेंदबाजी का सम्मान करते हैं और कमजोर गेंदों पर रन बनाते हैं। उनका आत्मविश्वास काफी अधिक रहता है। कुछ बल्लेबाजों में आत्मविश्वास की कमी रहती है इसलिए वे संघर्ष करते हैं।’’

    धोनी की कप्तानी में खेलना चाहते हैं
    इंडियन प्रीमियर लीग में केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करने वाले राशिद भारत के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा एक सपना है कि मैं धोनी की कप्तानी में खेलूं। उनकी कप्तानी में खेलने के अनुभव से काफी फायदा होगा। गेंदबाज के लिए विकेटकीपर की भूमिका काफी अहम होती है और मुझे नहीं लगता कि इस मामले में उनसे बेहतर कोई है।’’

    राशिद ने कहा कि भारत के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर ने हाल ही में उन्हें काफी अहम सलाह दी थी। उन्होंने बताया, ‘‘धोनी ने मुझसे कहा था कि क्षेत्ररक्षण के समय डाइव लगाने और गैर जरूरी थ्रो को लेकर मुझे सजग रहने की जरूरत है क्योंकि सिर्फ एक राशिद खान है और लोग उसे देखना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा था कि वह रवीन्द्र जडेजा को भी यही सलाह देते हैं।’’

    रोहित शर्मा से हैं प्रभावित
    राशिद सीमित ओवरों में भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी से भी काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह मानूंगा कि उनके पास अतिरिक्त समय होता है। मैंने काफी कम ऐसे खिलाड़ियों को देखा है जिनके पास शॉट लगाने के लिए इतना समय होता है। वह 145-150 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करने वालों पर भी ऐसे शॉट लगाते हैं जैसे 120 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी हो रही हो।’’

    Share:

    डीजल और पेट्रोल की कीमत पर बोले धर्मेंद्र प्रधान, कहा- दाम कम करने का यह सही वक्त नहीं

    Mon Jun 7 , 2021
    देश में डीजल और पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं। देश के कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के भी पार पहुंच चुके हैं। पेट्रोलियम कंपनियां (petroleum companies) हर रोज कीमतों में इजाफा कर रही हैं। जनता बढ़ती कीमतों की मार से परेशान है। इन सबके बीच देश के पेट्रोलियम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved