नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब महज एक ही दिन बाकी है। 16 अक्टूबर से इस मेगा इवेंट का पहला राउंड खेला जाएगा, वहीं 22 तारीख से सुपर 12 की शुरुआत होगी। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज 23 अक्टूबर को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (arch-rivals Pakistan) के खिलाफ करेगी। बाबर आजम (Babar Azam) की टीम के खिलाफ पिछले कई मुकाबलों के परिणामों को देखते हुए रोहित शर्मा इस मैच को हलके में नहीं लेना चाहेंगे, साथ ही उनकी नजरें पिछले टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला चुकता करने पर भी होगी। ऐसे में सभी भारतीय खिलाड़ियों को मिलकर शानदार परफॉर्मेंस (great performance) देनी होगी।
इस बीच भारतीय पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Former Cricketer Suresh Raina) ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो इस बड़े टूर्नामेंट में फिनिशर की भूमिका निभा सकता है। साथ ही उन्होंने विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव (Virat Kohli and Suryakumar Yadav) को गेमचेंजर भी बताया है।
उन्होंने आगे कहा ‘मुझे रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया से बहुत आशाएं हैं। रोहित शर्मा एक फ्रेंडली कप्तान हैं और वो टीम की विश्व कप में कमान संभालने जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, वो विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के विश्व कप में प्रदर्शन को लेकर बेहद उत्साहित हैं। दोनों शानदार फॉर्म में हैं टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।’
इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि भारत बनाम पाकिस्तान कभी भी एक आम मैच की तरह नहीं होता, इस मैच में काफी दबाव रहता है।
उन्होंने आगे कहा ‘ये मैच अन्य मुकाबलों की तरह नहीं होगा। हमेशा की तरह यह दबाव वाला होगा। मैं पाकिस्तान के खिलाफ खेल चुका हूं और उस दौरान कैसा दबाव होगा ये बात अच्छी तरह समझता हूं। पिछले साल विश्व कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार भारतीय टीम जीत दर्ज करेगी। पाकिस्तान के खिलाफ जीत छोटी दीपावली में भारत के लिए पटाखे का काम करेगी।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved