img-fluid

Virat Kohli का करियर बनाने में इस खिलाड़ी का हाथ… सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान

May 18, 2024

नई दिल्ली: बेंगलुरू का लीग स्टेज में एक ही मैच बाकी है. उसका यह मुकाबला शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा. शनिवार को होने वाले इस मुकाबले का नतीजा आते ही प्लेऑफ की चारों टीमें तय हो जाएंगी. कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है. अगर आरसीबी की टीम प्लेऑफ तक पहुंची तो इसमें विराट कोहली का बड़ा रोल होगा. उन्होंने इस सीजन काफी रन बनाए हैं.

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, “जब विराट कोहली का करियर शुरू हुआ था तो उतार-चढ़ाव वाला लग रहा था. वो महेंद्र सिंह धोनी थे, जिन्होंने विराट को एक्स्ट्रा मोमेंटम दिया. जिसके कारण हम आज ऐसे विराट कोहली को देख रहे हैं.”


विराट कोहली ने इसी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में फिफ्टी लगाई थी. लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 120 से भी नीचे का रहा. विराट की धीमी पारी से गावस्कर खुश नहीं थे. सुनील गावस्कर ने था कि मिडिल ओवर्स में ऐसा लग रहा था कि विराट कोहली ने लय खो दिया है. 31-32 के पास ऐसा लग रहा था कि वे आउट हो जाएंगे. उन्होंने एक भी बाउंड्री नहीं लगाई थी. आप इनिंग की पहली बॉल से स्ट्राइक लेते हो और 14-15 ओवर में आउट होते हो और आपका स्ट्राइक रेट 118 का रहता है. ये चीज टीम आपसे उम्मीद नहीं करती है.”

Share:

गर्मी के चलते एक सप्ताह में बदलना पड़े 30 ट्रांसफार्मर, 100 नए ट्रांसफार्मरों की दरकार

Sat May 18 , 2024
इंदौर। गर्मी (heat) से राहत पाने के लिए लोग बिजली (electricity) उपकरण एसी, कूलर, पंखों (ac, coolers, fans) का भरपूर उपयोग कर रहे हैं, जिसके कारण बिजली की मांग इंदौर शहर में रिकॉर्ड स्तर 660 मेगावाट (660 mw) के करीब पहुंच रही है। एक सप्ताह में इंदौर (indore) शहर के ओवरलोड दर्जनों ट्रांसफार्मर (transformers) बदले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved