नई दिल्ली। नए साल के मौके पर भारतीय तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natrajan) को बड़ी खुशखबरी मिली है। नटराजन को चोटिल उमेश यादव (Umesh Yadav) की जगह भारतीय टीम (Team India) में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई दौरे (Australia Tour) पर उनके प्रदर्शन को देखते हुए तीसरे टेस्ट में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतारा जा सकता है। बाएं हाथ का यह गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वनडे और टी20 में डेब्यू कर चुका है। 29 वर्षीय नटराजन ने अपने वनडे डेब्यू पर 70 रन देकर दो विकेट लिए और तीन टी20 मैचों की सीरीज में छह विकेट झटके हैं।
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से परेशान रही है। उमेश यादव से पहले मोहम्मद शमी चोट की वजह से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो गए थे। टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा भी चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सके। तीसरे टेस्ट में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह का खेलना तय है। भारत के पास तीसरे गेंदबाज के तौर पर शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी और टी नटराजन का विकल्प है। ठाकुर को शमी की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया था। ऐसे अब ये देखना है कि सिडनी टेस्ट में इन तीनों में से किस गेंदबाज को मौका मिलेगा. हालांकि नटराजन के हालिया फॉर्म को देखते हुए सिडनी में उन्हें टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है।
तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा और केएल राहुल दोनों की प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है। क्वारंटाइन पीरियड पूरा करके रोहित शर्मा मेलबर्न में टीम इंडिया से जुड़ गए हैं और उन्होंने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने दो टेस्ट में 7.75 की औसत से सिर्फ 31 रन बनाए हैं और मध्य क्रम के बल्लेबाज हनुमा विहारी का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है। विहारी तीन पारियों में 15 की औसत से महज 45 रन ही बना सके हैं। ऐसे में अगले टेस्ट में ये दोनों बल्लेबाज टीम से ड्रॉप हो सकते हैं। अगर रोहित शर्मा ओपनिंग नहीं करते हैं तो शुभमन गिल के साथ राहुल पारी का आगाज करेंगे. रोहित शर्मा पांचवें नंबर पर विहारी की जगह ले सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved