नई दिल्ली: पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 5 विकेट से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया. टूर्नामेंट की शुरुआत भारत और न्यूजीलैंड को हराकर करने वाली पाकिस्तानी टीम को खिताब जीतने की सबसे बड़ी दावेदार माना जा रहा था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उनका सपना चूर-चूर कर दिया. पाकिस्तान एक समय आराम से सेमीफाइनल मैच को जीत रहा था, लेकिन एक गलती ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया.
इस खिलाड़ी की गलती पड़ गई भारी
बता दें कि पाकिस्तान इस मैच को जीतकर आराम से फाइनल में पहुंच रहा था, लेकिन हसन अली ने मैथ्यू वेड का कैच छोड़ पूरी तरह मैच को ऑस्ट्रेलिया के हक में मोड़ दिया. 19वें ओवर में हसन अली ने मैथ्यू वेड का कैच ड्रॉप कर दिया और अंत में वही निर्णायक भी साबित हुआ. वेड उस वक्त 21 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके बाद उन्होंने इसी ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर शाहीन अफरीदी को तीन छक्के लगाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई. अगर हसन इस कैच को ना टपकाते तो पाकिस्तान ये मैच आसानी से जीत जाता.
टूटा पाकिस्तान का सपना
ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 2021 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच गया. इस जीत के बाद अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना रविवार को न्यूजीलैंड से होगा. मोहम्मद रिजवान (52 रन पर 67) और फखर जमान (32 रन पर 55 रन) के शानदार अर्धशतकों ने पाकिस्तान को 176-4 के स्कोर पर पहुंचा दिया.
रिजवान और जमान के अलावा, बाबर आजम (34 में से 39) ने भी पाकिस्तान के लिए बल्ले से बहुमूल्य योगदान दिया, जबकि मिशेल स्टार्क (2/38) ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे. जवाब में, डेविड वार्नर (30 में 49 रन), मैथ्यू वेड (17 में से 41), मार्कस स्टोइनिस (31 रन पर 40) और मिशेल मार्श (22 रन पर 28) की महत्वपूर्ण पारियों ने ऑस्ट्रेलिया को 19 ओवर में पांच विकेट के साथ लक्ष्य का पीछा करने में मदद की.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved