नई दिल्ली। दुनिया में कई महिलाएं अपनी नेचुरल ब्यूटी(natural beauty) से खुश नहीं होती. वो और ज्यादा सुन्दर दिखना चाहती है. कई बार ये चाहत उन्हें भारी पड़ जाती है. खूबसूरत दिखने की जगह ये लालच उन्हें और भद्दा बना देती है. महिलाओं की खूबसूरत दिखने की इसी चाहत का फायदा उठाया खुद को बार्बी सर्जन (Barbie Surgeon) कहने वाली ओलगिसा(Olgica) ने. ये महिला इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करती रहती थी. साथ ही महिलाओं को अपने जैसी खूबसूरत बनाने का लालच देकर उन्हें प्लास्टिक सर्जरी (plastic Surgery)करवाने के लिए राजी करती थी.
इस प्लास्टिक सर्जन(Plastic Surgeon) के बारे में सबसे बड़ी असलियत कोई नहीं जानता था. दरअसल, खुद को सर्जन बताने वाली ओलगिसा(Olgica) के पास अपने काम की कोई डिग्री नहीं थी. उसने खुद की प्लास्टिक सर्जरी (plastic Surgery) में जो देखा, उसे बिना किसी अनुबह्व के दूसरी महिलाओं पर अपना कर उनकी सर्जरी कर देती थी. बदले में वो उनसे अच्छा-खासा पैसा वसूलती थी. ओलगिसा का ये राज तब खुला, जब एक के बाद एक उसकी कई पेशेंट्स ने अपना चेहरा खराब होने की शिकायत की.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved