img-fluid

इस प्लास्टिक सर्जन ने खूबसूरत की जगह बनाया 11 महिलाओं को बना दिया बदसूरत

October 06, 2021

नई दिल्‍ली। दुनिया में कई महिलाएं अपनी नेचुरल ब्यूटी(natural beauty) से खुश नहीं होती. वो और ज्यादा सुन्दर दिखना चाहती है. कई बार ये चाहत उन्हें भारी पड़ जाती है. खूबसूरत दिखने की जगह ये लालच उन्हें और भद्दा बना देती है. महिलाओं की खूबसूरत दिखने की इसी चाहत का फायदा उठाया खुद को बार्बी सर्जन (Barbie Surgeon) कहने वाली ओलगिसा(Olgica) ने. ये महिला इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करती रहती थी. साथ ही महिलाओं को अपने जैसी खूबसूरत बनाने का लालच देकर उन्हें प्लास्टिक सर्जरी (plastic Surgery)करवाने के लिए राजी करती थी.
इस प्लास्टिक सर्जन(Plastic Surgeon) के बारे में सबसे बड़ी असलियत कोई नहीं जानता था. दरअसल, खुद को सर्जन बताने वाली ओलगिसा(Olgica) के पास अपने काम की कोई डिग्री नहीं थी. उसने खुद की प्लास्टिक सर्जरी (plastic Surgery) में जो देखा, उसे बिना किसी अनुबह्व के दूसरी महिलाओं पर अपना कर उनकी सर्जरी कर देती थी. बदले में वो उनसे अच्छा-खासा पैसा वसूलती थी. ओलगिसा का ये राज तब खुला, जब एक के बाद एक उसकी कई पेशेंट्स ने अपना चेहरा खराब होने की शिकायत की.



ओलगिसा के कई पेशेंट्स आज बुरी हालत में है. एक भुक्तभोगी महिला ने बताया कि वो ओलगिसा की तस्वीरें देखकर इम्प्रेस हो गई थी. इसके बाद वो उससे मिली और उसने अपनी नाक और आइब्रो को अपलिफ्ट करवाने की डिमांड की. ओलगिसा ने उसकी सर्जरी कर दी. लेकिन इसके बाद उसके चेहरे के लेफ्ट हिस्से में जलन रहने लगी. नतीजा हुआ कि 7 दिन तक वो अपनी आंख नहीं खोल पाई. कुछ ऐसी ही मिलती-जुलती समस्याएं लेकर करीब 11 महिलाएं सामने आई.
कई शिकायतें सामने आने के बाद ओलगिसा अपना क्लिनिक छोड़कर भाग गई थी. इसके बाद 1 जून को उसे अरेस्ट कर लिया गया. कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक गवाह के ना रहने के कारण उसे अभी तक सजा नहीं दी जा पाई है. लेकिन अब दुबारा से शुरू हुए ट्रायल के बाद कहा जा रहा है कि ओलगिसा को तीन से चार साल जेल की सजा दी जा सकती है.
सोशल मीडिया पर ओलगिसा की विक्टिम बनी महिलाओं की तस्वीर वायरल हो रही है. अभी तक 11 विक्टिम सामने आ चुके हैं. इन महिलाओं का चेहरा बुरी तरह बर्बाद हो गया. बताया जा रहा है कि अभी तक करीब 20 महिलाओ की प्लास्टिक सर्जरी की जा चुकी है. लोग इन तस्वीरों को देखकर शॉक में हैं.

Share:

नहीं रहे 'रामायण' में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी, 83 साल की उम्र में निधन

Wed Oct 6 , 2021
मुम्बई। दूरदर्शन पर प्रसारित हुए रामानंद सागर के बेहद लोकप्रिय पौराणिक धारावाहिक ‘रामायण’ (Very popular mythological serial ‘Ramayana’) में रावण का किरदार (character of ravana) निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) अब हमारे बीच नहीं रहे। मंगलवार की रात को मुंबई के कान्दिवली स्थित घर पर उनका निधन हो गया। अभिनेता की मौत की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved