• img-fluid

    ये पौधा कोबरा से भी ज्यादा जहरीला, छूने मात्र से हो सकती है मौत

  • April 05, 2021

    नई दिल्‍ली। धरती पर कई प्रजातियों के पेड़-पौधे (Trees & Plants) मौजूद हैं जिनके अपने गुण और अवगुण (Quality and Demerit) हैं. लेकिन क्या आप ऐसे पौधे (plants) के बारे में जानते हैं जो कोबरा (Cobra) से भी ज्यादा जहरीला है और जिसे छूने मात्र से ही इंसान की मौत हो सकती है?


    यूं तो पेड़-पौधे कुदरत के साथ-साथ हमें भी कई तरह से फायदे पहुंचाते हैं, लेकिन कुछ पेड़ वाकई हमारे लिए खतरनाक है. इन्हीं में से एक है जाइंट होगवीड (Giant hogweed), जो किलर ट्री (Killer Tree) के नाम से मशहूर है.
    वैज्ञानिकों के अनुसार, ये गाजर की प्रजाति का पौधा है जिसका साइंटिफिक नाम हेरकिलम मेंटागेजिएनम(Herkillum Mantegazienum) है. वैसे तो यह पौधा देखने में बहुत सुंदर लगता है, लेकिन इसे छूने भर से ही हाथों पर फफोले पड़ जाते हैं और 48 घंटे में जहर का असर शरीर में दिखने लगता है.
    जानकारों के अनुसार, इस पौधे की अधिकतम लंबाई 14 फीट है. इसे छूने वाले शख्स को अगर सही समय पर इलाज दिया जाए तो भी उसे ठीक होने में कई साल का वक्त लग जाता है क्योंकि अभी तक इस पौधे से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए कोई सटीक दवा भी नहीं बन पाई है.
    ये पौधा ज्यादातर न्यूयॉर्क, पेंनसेल्वेनिया, ओहियो, मेरीलैण्ड, वाशिंगटन, मिशिगन और हेम्पशायर में पाया जाता है. इन जगहों पर लोग हाथों में दास्‍ताने पहनकर इस पौधे की कांट-छांट करते हैं.
    जाइंट होगवीड के अंदर सेंसआइजिंग फूरानोकौमारिंस नामक रसायन पाया जाता है जो इसे खतरनाक बनाता है. लेकिन इस पौधे की सबसे बड़ी खासियत है कि ये वातावरण में ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड को बैलेंस करने में अपनी अहम भूमिका निभाता है.

    Share:

    शोध में खुलासा : Corona से ठीक होने वालों में Vaccine का पहला डोज ही कारगर

    Mon Apr 5 , 2021
    नई दिल्‍ली । कोरोना (Corona) से बचाव के लिए वैक्सीन (Vaccine) के दो डोज लेना सबसे जरूरी है लेकिन जिन लोगों को पहले संक्रमण हो चुका है, उनमें एक ही डोज एंटीबॉडी (Antibodies) का स्तर तेज कर दे रहा है। यह खुलासा भारतीय वैज्ञानिकों (Indian scientists) ने वैक्सीन लेने वालों पर किए अध्ययन में किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved