नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में अपेक्षित रिजल्ट नहीं आने के कारण प्रदेश भाजपा नेताओं के भीतर जारी टकराव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की तारीफ की है. पीएम मोदी (PM Modi) ने भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक में योगी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि योगी सरकार (yogi government) राज्य में एक ऐसी योजना चला रही है जिसको देश के अन्य राज्यों को भी अपने यहां लागू करना चाहिए.
इस बैठक में राम मंदिर और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तरह प्रत्येक राज्य के प्रमुख मंदिरों के विकास की योजना बनाने की बात कही गई. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने निर्देश दिया कि सभी राज्यों को जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल योजना पर जोर देना चाहिए. इसके साथ ही स्वच्छ गंगा मिशन, स्वच्छ भारत अभियान पर भी जोर देने की जरूरत है.
सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री परिषद की इस बैठक में राज्यों की कुछ योजनाओं की तारीफ हुई. पीएम मोदी ने कहा कि अलग राज्यों की सफल और विशेष योजनाओं को प्रत्येक राज्य को अपनाना चाहिए. इस क्रम में उन्होंने असम सरकार की पारदर्शी रोजगार योजना की तारीफ की. फिर यूपी की ग्राम सचिवालय व्यवस्था की तारीफ हुई. त्रिपुरा की हमार सरकार योजना, गुजरात की दिन में बिजली किसान सूर्योदय योजना और बिहार सरकार की अवैध खनन की रोकथाम को लेकर उठाए कदम की पीएम मोदी ने तारीफ की.
सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से इन कार्यक्रमों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राज्यों में रोजगार और आरोग्य मेले बड़े स्तर पर आयोजित किए जाएं. अमृत सरोवर योजना को बड़े पैमाने पर शुरू किया जाए. उन्होंने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम को चलाने के निर्देश दिए. पीएम सूर्य घर योजना को लागू कराने के निर्देश दिए. इसमें विकास भी विरासत भी योजना पर भी खूब जोर दिया गया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved