• img-fluid

    8 महीने पुलिस की कैद में रहा ये कबूतर, फिर कर दिया गया आजाद; जानें वजह

  • February 04, 2024

    मुंबई: कबूतरों की गिनती दुनिया के सबसे खूबसूरत और समझदार पक्षियों में होती है, जिन्हें अगर अच्छे से ट्रेनिंग दी जाए तो वो कोई भी काम कर सकते हैं. पहले के जमाने में राजा-महाराजा भी चिट्ठियां पहुंचाने के लिए अक्सर कबूतरों का इस्तेमाल करते थे, पर किसी कबूतर को पुलिस गिरफ्तार कर ले, ऐसा मामला तो शायद ही आपने कभी सुना होगा. दरअसल, साल 2023 में मुंबई में भारतीय अधिकारियों ने एक कबूतर को पकड़ लिया था और उसे कैद में डाल दिया था. उसपर चीनी जासूस होने का आरोप था. करीब आठ महीने तक कैद में रखने के बाद आखिरकार उसे आजाद कर दिया गया.

    प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के मुताबिक, मई 2023 में मुंबई में एक बंदरगाह के पास पकड़े जाने के बाद अधिकारियों ने कबूतर को हिरासत में ले लिया था. बताया गया था कि कबूतर के पैरों में दो छल्ले बंधे हुए थे, जो स्पष्ट रूप से चीनी भाषा में थे. अधिकारियों को शक हुआ कि उस कबूतर का इस्तेमाल जासूसी के लिए किया जा रहा है, ऐसे में उन्होंने उसे बंदी बना लिया और बाद में उसे मुंबई के बाई सकरबाई दिनशॉ पेटिट हॉस्पिटल फॉर एनिमल्स में भेज दिया गया. हालांकि आठ महीने बाद पता चला कि कबूतर जासूसी नहीं कर रहा था बल्कि वह ताइवान का एक मासूम पक्षी था, जो उड़कर भारत आ गया था.


    कबूतरों को बनाया जाता था जासूस
    असल में कबूतरों का जासूसी और युद्ध में इस्तेमाल किए जाने का इतिहास रहा है. इनका इस्तेमाल पहले और दूसरे विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश सेना द्वारा मैसेज भेजने के लिए किया गया था. मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, गुस्ताव नामक कबूतर ब्रिटेन में डी-डे की पहली खबर लेकर आया था. फिर सीआईए द्वारा संवेदनशील दस्तावेजों को सार्वजनिक किए जाने के बाद शीत युद्ध के दौरान के जासूस कबूतरों के रहस्य भी उजागर हो गए थे. 1960 और 70 के दशक की फाइलों से पता चला था कि कैसे सोवियत संघ के अंदर संवेदनशील स्थलों की तस्वीरें खींचने वाले गुप्त मिशनों के लिए कबूतरों को प्रशिक्षित किया गया था.

    3 साल पहले भी हुई थी ऐसी घटना
    हालांकि यह कोई पहली बार नहीं था जब किसी पक्षी को जासूस होने के शक में यूं पकड़ा गया था बल्कि साल 2020 में भी पुलिस ने कश्मीर में एक पक्षी को पकड़ा था, जो एक पाकिस्तानी मछुआरे का था. हालांकि जांच में पता चला था कि पक्षी वास्तव में जासूस नहीं था, बल्कि उड़ते हुए भारत की सीमा में आ गया था.

    Share:

    देश को दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम! सेना की वर्दी से भरी गाड़ी बरामद

    Sun Feb 4 , 2024
    नई दिल्ली: महाराष्ट्र मिलिट्री इंटेलिजेंस और पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दोनों की टीमों ने मिलकर महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में सेना के नए कॉम्बैट यूनिफॉर्म के साथ युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शख्स के पास से एक कार में 40 कॉम्बैट यूनिफॉर्म बरामद किया है. शुरुआती जांच में पता चला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved