• img-fluid

    इस फोन का कैमरा है सबसे धांसू, जानें पूरी डीटेल

  • November 16, 2020


    नई दिल्ली। कुछ दिनों पहले DxOMark ने iPhone 12 Pro के कैमरा की टेस्ट रिपोर्ट पब्लिश की थी। इस रिपोर्ट में आईफोन 12 प्रो को Xiaomi Mi 10 Pro के बराबर 128 पॉइंट्स मिले थे। इस स्कोर के साथ बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन की लिस्ट में यह फोन चौथे नंबर पर रहा। अब DxOMark ने आईफोन 12 प्रो मैक्स के कैमरा का टेस्ट किया है और अब iPhone 12 Pro Max के कैमरे की रिपोर्ट भी सामने आ गई है।

    ऐपल का सबसे दमदार कैमरा वाला फोन
    DxOMark ने अपने टेस्ट में इस फोन को 130 पॉइंट्स मिले जो आईफोन 12 प्रो से ज्यादा हैं। इस स्कोर के साथ यह फोन चौथा सबसे शानदार कैमरे वाला फोन बन गया है लेकिन आईफोन का सबसे महंगा मॉडल भी हुवावे और शाओमी के फ्लैगशिप्स को पीछे छोड़ने में कामयाब नहीं रहा।

    धांसू है आईफोन 12 प्रो मैक्स के फीचर्स
    ऐपल के iPhone 12 Pro Max में नया A14 बायोनिक चिप और iOS 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलता है। फोन में 6.7 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप 12 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ आता है। ऐपल का दावा है कि iPhone 12 Pro Max से 20 घंटे तक का विडियो प्लेबैक मिल सकता है। iPhone 12 Pro Max के 128GB मॉडल की कीमत 1,29,000 रुपये है। इसके 256GB मॉडल को 1,39,900 रुपये और 512GB मॉडल को 1,59,900 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    ऐपल आईफोन 12 स्पेसिफिकेशन्स
    परफॉर्मेंस Apple A14 Bionic
    स्टोरेज 64 GB
    कैमरा 12 MP + 12 MP
    price_in_india 79900
    डिस्प्ले 6.1 inches (15.49 cm)

    Share:

    मप्र में कोरोना से और 07 मौतें, 870 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 1,83,927 हुई

    Mon Nov 16 , 2020
    भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 870 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 07 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख 83 हजार 927 और मृतकों की संख्या 3090 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved