• img-fluid

    मार्केट में तहलका मचानें जल्‍द आ रहा Vivo का ये फोन, लॉन्‍स से पहले लीक हुए ये फीचर्स

  • November 02, 2021

    टेक कंपनी Vivo का नया Vivo V23e स्मार्टफोन वियतनाम में नवंबर महीने में लॉन्च किया जाएगा, यह जानकारी टिप्सटर द्वारा लीक की गई है। टिप्सटर ने खुलासा करते हुए जानकारी दी है कि वियतनाम-बेस्ड Viettel Store पर वीवो वी23ई स्मार्टफोन का हैंड्स-ऑन वीडियो अपलोड किया गया था, हालांकि ई-कॉमर्स कंपनी ने कुछ समय बाद ही इस वीडियो को रिमूव कर दिया। लेकिन वीडियो हटाने से पहले यूज़र ने वीडियो को डाउनलोड कर लिया। इस वीडियो में फोन के डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन की जानकारी प्राप्त होती है। साथ ही टिप्सटर ने फोन की कीमत की भी जानकारी दी है।

    टिप्सटर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो साझा की है, जिसमें फोन के लुक से लेकर उसके कई स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिलती है। कीमत को लेकर टिप्सटर का कहना है कि वियतनाम में फोन की कीमत VND 10,000,000 ( लगभग 32,685 रुपये) होगी।


    लुक की बात करें, तो फोन ओलेड डिस्प्ले के साथ देखा जा सकता है, जिसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। सेल्फी कैमरा के लिए डिस्प्ले पर वाटरड्रॉप-नॉच डिस्प्ले दिया गया है। फोन के ग्लास बैक दिया गया है। इसके अलावा फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। वॉल्यूम रॉकर व पावर बटन को दायीं ओर जगह दी गई है। वहीं, बॉटम में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट व स्पीकर ग्रील देखी जा सकती है।

    स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो टिप्सटर के अनुसार फोन Android 12 आधारित FunTouch 12 पर काम करेगा। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलेगा। फोन की बैटरी 4,030 एमएएच की होगी, जिसके साथ 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

    Share:

    बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Tue Nov 2 , 2021
    2 नवंबर 2021 1. वृक्ष परे रहूं मगर पक्षी नहीं, तीन आंखें हैं मेरी पर शंकर नहीं, छाल के वस्त्र पहनूं पर योगी नहीं, जल से हूं परिपूर्ण मगर मटका नहीं? उत्तर. नारियल  2. मेरे बिना जीवन असंभव प्राण वायु’ है दूसरा नाम । अम्ल उत्पन्न मैं करने वाला, कोई बताए मेरा नाम? उत्तर.ऑक्सीजन 3. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved