• img-fluid

    भारत में जल्‍द लॉन्‍च होगा Vivo का ये फोन, तगड़ी बैटरी के साथ मिलेंगें ये जबरदस्‍त फीचर्स

  • December 14, 2021

    नई दिल्ली। लंबे समय से खबरें आ रही है कि स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo जल्‍द ही भारत में अपना नया फोन पेश करने वाली है। आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने थाईलैंड में अपना नया Vivo V23e लॉन्च किया था और दिसंबर के अंत तक भारत में V23 Series लॉन्च करने की अफवाह थी, जिसकी शुरुआत Vivo V23 से हुई थी, लेकिन नए लीक से पता चलता है कि Vivo की योजनाओं में बदलाव हो सकता है।

    91mobiles की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, इंडस्ट्री के सूत्रों ने सूचित किया है कि विवो V23 प्रो (Vivo V23 Pro) 4 जनवरी, 2022 या जनवरी के पहले सप्ताह के दौरान भारतीय बाजारों में प्रवेश करेगा। सूत्रों ने यह भी जानकारी दी है कि V23 प्रो (Vivo V23 Pro) 64-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे से लैस होगा।

    वीवो वी23 प्रो (Vivo V23 Pro) के बारे में इसके मॉडल नंबर, वी2132 के अलावा बहुत कुछ ज्ञात नहीं है, जिसे सितंबर 2021 में आईएमईआई डेटाबेस पर देखा गया था। लेकिन, हम उम्मीद कर सकते हैं कि वीवो वी23 प्रो (Vivo V23 Pro) वीवो वी23ई 5जी (Vivo V23e 5G) पर एक महत्वपूर्ण अपग्रेड होगा। जिसे पिछले महीने थाईलैंड में लॉन्च किया गया था।

    Vivo V23e स्‍मार्टफोन फीचर्स
    वीवो वी23ई (Vivo V23e) में 2400 x 1080 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.44 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है। हुड के तहत एक मीडियाटेक डाइमेंशन 810 प्रोसेसर है, जो 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के साथ 1TB तक और बढ़ाया जा सकता है। अतिरिक्त सुरक्षा उपाय के रूप में एक ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। डिवाइस में 4,050mAh की बैटरी है जो 44W फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है।


    Vivo V23e Camera
    फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर, f/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और f/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में आगे की तरफ 44-मेगापिक्सल का स्नैपर है। उम्मीद की जा रही है कि Vivo V23 Pro के लीक्स सामने आएंगे।

    Share:

    उत्तराखंड में केजरीवाल का नया एलान, सरकार आई तो हर महिला को प्रति माह मिलेंगे इतने रुपये

    Tue Dec 14 , 2021
    देहरादून। आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी नेता व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड में अपने पांचवें दौरे पर मंगलवार को काशीपुर पहुंचे। एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड नवनिर्माण में महिला सशक्तिकरण का अहम योगदान होगा। पंजाब की तरह ही उत्तराखंड में भी आधी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved