नई दिल्ली। सैमसंग (Samsung) ने अपने Galaxy M12 स्मार्टफोन की कीमत को कम कर दिया है। यह हैंडसेट अब 1 हजार रुपये सस्ता हो गया है। फोन 4जीबी रैम और 6जीबी रैम वेरिएंट में आता है। सैमसंग ने इसके केवल इसके 6जीबी रैम वाले वेरिएंट को ही सस्ता किया है।
फोन के इस वेरिएंट की कीमत लॉन्च के वक्त 13,499 रुपये थी। अब आप इसे 12,499 रुपये में खरीद सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी M12 तीन कलर ऑप्शन- वाइट, ब्लैक और ब्लू में आता है। इसमें 6000mAh बैटरी और 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ कई शानदार फीचर दिए गए हैं।
सैमसंग गैलेक्सी M12 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ इनफीनिटी V डिस्प्ले दे रही है। यह फोन दो वेरिएंट 4जीबी+64जीबी और 6जीबी+128जीबी में आता है। फोन की मेमरी को जरूरत पड़ने पर आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ा सकते हैं। प्रोसेसर के तौर पर गैलेक्सी M12 में ऑक्टा-कोर Exynos 850 चिपसेट दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ चार कैमरे लगे हैं। इनमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में कंपनी 6000mAh की बैटरी दे रही है। फोन में मिलने वाली यह बैटरी 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो ड्यूल सिम के साथ आने वाला यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड सैमसंग के OneUI 3.1 पर काम करता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved