नई दिल्ली। आज के समय में स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां 50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ अपने स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं। 50 मेगापिक्सल का कैमरा अब स्मार्टफोन मार्केट के लिए एक नया ट्रेंड हो गया है। अब Realme 9i को चाइनीज ई-कॉमर्स साइट AliExpress पर 50 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ लिस्ट किया गया है। बता दें कि Realme 9 सीरीज इसी साल जनवरी में चीन में लॉन्च हुई है।
लिस्टिंग के मुताबिक Realme 9i में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी भी होगी जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा।
AliExpress पर लिस्टिंग के मुताबिक Realme 9i में 6.59 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। फोन को ब्लैक और ब्लू दो कलर में पेश किया जाएगा। Realme 9i में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
कहा जा रहा है कि Realme 9i को स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा, हालांकि प्रोसेसर के मॉडल या नाम के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। Realme 9i में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।
फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलेगा। Realme 9i में Realme UI 2 मिलेगा जो कि एंड्रॉयड 11 पर आधारित होगा। फोन की डिजाइन Realme GT Neo 2 जैसी होगी। बता दें कि Realme 8i को इसी साल सितंबर में मीडियाटेक Helio G96 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया था। Realme 9i की लॉन्चिंग अगले महीने हो सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved