टेक कंपनी OPPO का नया स्मार्टफोन OPPO Reno6 Pro 5G जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने लॉन्चिंग तारीख के बारे में तो कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है कि फोन की लॉन्चिंग अगले महीने होगी। आपको जानकारी के लिए बता दें कि OPPO Reno6 Pro 5G को पिछले महीने की चीन में लॉन्च किया गया है। OPPO Reno6 Pro 5G के साथ प्रीमियम डिजाइन मिलेगी। इसके अलावा इसकी डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz होगा।
OPPO Reno6 Pro 5G में मीडियाटेक Dimensity 1200 प्रोसेसर मिलेगा और साथ ही क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन के साथ 65W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन तीन कलर वेरियंट में मिलेगा जिनमें ब्ल्कै, ब्लू और ऑरोरा शामिल हैं।
OPPO Reno6 Pro 5G में पंचहोल डिस्प्ले मिलेगी जिसके साथ स्लिम बेजल और कर्व्ड एज मिलेगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। फोन में 6.55 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है और इसके साथ HDR10+ का भी सपोर्ट मिलेगा।
मिलेगा 64MP का कैमरा
फोन में 64MP मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा जिसका अपर्चर f/1.7 है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर होगा। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।
इसके अलावा इसमें एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11 मिलेगा। साथ ही इसमें 4500mAh की बैटरी मिलेगी जो 65W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.2, GPS, 5G और टाईप-सी पोर्ट है। फोन की कीमत 40 हजार रुपये के करीब हो सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved