• img-fluid

    कुत्ते को मार रहा था ये व्‍यक्ति, गाय को आया गुस्‍सा तो उठा के पटक दिया

  • November 02, 2021

    नई दिल्‍ली। एक व्‍यक्ति कुत्‍ते को मार (dog beating) रहा था, पास ही खड़ी एक गाय ने जब यह देखा तो उसे गुस्‍सा(angry cow) आ गया। देखते ही देखते गाय ने उस शख्‍स को उठाकर(cow picked up man) पटक दिया(slammed him)। दरअसल इस घटना का एक वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है। जिसे एक IFS ऑफिसर ने शेयर (shares IFS officer) किया है। इस क्लिप में एक शख्स कुत्ते पर अत्याचार(man tortured dog) करता नजर आ रहा है। हालांकि, जब कोई इंसान उस बेजुबान की मदद के लिए आगे नहीं आता तो एक गाय पलभर में उस क्रूर आदमी को सबक सीखा देती है।


    यह वीडियो भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांता नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया और लिखा- कर्मा। बता दें, क्लिप को खबर लिखे जाने तक 1 लाख 72 से अधिक व्यूज और 16 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
    वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि एक शख्स कुत्ते को कान से पकड़कर हवा में उठा रहा है। वो इतनी जोर से कुत्ते के कान खींचता है कि बेजुबान दर्द से कराहने लगता है। मानो वह बेरहम से कह रहा हो- मुझे छोड़ दो। हालांकि, जब कोई इंसान कुत्ते की मदद को आगे नहीं आता, तो एक गाय दौड़ते हुए आती है और शख्स पर हमला कर देती है जिससे बंदा जमीन पर गिर जाता है और कुत्ता आजाद हो जाता है।
    और हां, वीडियो के बैकग्राउंड में कुत्ते के दर्द के साथ-साथ लोगों के हंसने की आवाज भी आ रही है। हालांकि, जब गाय शख्स पर हमला करती है तो लोग उसकी मदद को आते हैं और उसे किसी तरह बचा लते हैं। इस मामले पर ट्विटर पर कई लोगों ने लिखा कि लगता है इंसानियत मर चुकी है! लोगों को वीडियो बनाने से फुर्सत नहीं है। ये नहीं कि उसे बेचारे जानवर को बचा लें। खैर, उसे अपने किए की सजा मिल ही गई।

    Share:

    Maharashtra: 12 घंटे पूछताछ के बाद पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख आधी रात को गिरफ्तार

    Tue Nov 2 , 2021
    मुम्बई। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) (ED) ने सोमवार को देर रात महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Former Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh) लगातार 12 घंटे तक चली पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। ये गिरफ्तारी कथित उगाही रैकेट से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Probe) में हुई है। वहीं अनिल देशमुख के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved