• img-fluid

    इस शख्स ने सोते हुए भी कमा लिए लाखों रुपए, Video वायरल

  • February 19, 2021

    नई दिल्‍ली । पैसा कामने ने लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है. कई बार तो ऐसा होता है मेहनत करने के बावजूद हाथ में कुछ नहीं लगता. क्या आपने कभी सोचा है कि सोते हुआ आप लाखों रुपया कमा रहे हैं, शायद ऐसा सपना जरूर देखा होगा. लेकिन एक टैक्सी ड्राइवर ऐसा है जिसने सोकर ही लाखों रुपये कमा लिए. शायद यह सुनाकर आपको हैरानी हो रही होगी.


    एक युवक जिसकी उम्र करीब 26 साल बताई जा रही है. उसने सात घंटे सोकर 11 लाख रुपये कमा लिए. यह शख्स एक एशियन एंडी नाम का एक यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) चलाता है और गेमिंग स्ट्रीमिंग (Gaming Streaming) भी करता है इसने एक लाइव स्ट्रीम( Live Stream)  की जिसमें वो सो रहा है और लोग उसे पैसे डोलनेट करके परेशान कर रहे हैं. बस इसी काम से उसने इतनी बड़ी रकम कमाई. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लोग अलग- अलग तरह के साउथ उसे भेज रहे है, जिससे वो डिस्टर्ब हो. कई लोगों ने उसे डराने की कोशिश भी की.

    शख्स ने सोते हुए कमाए 11 लाख रुपये
    वीडियो (Video) को अपलोड करने के बाद शख्स ने कुल 16, 000 डॉलर कमाए. इस वीडियो अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. इस शख्स ने लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि वो एक ट्रैक्सी ड्राइवर है. रोज मुश्किल से 16 डॉलर ही कामा पाता है.

    इस कमाई से टैक्सी ड्राइवर काफी खुश है, उसका कहना है कि इस पैसों से उसकी कुछ मुश्किलें कम होंगी और इन्हें अपनी जरूरतों के हिसाब से खर्च करेगा. सोते हुए इतने सारे पैसे कमा लेना किसी सपने की तरह ही है.

    ट्रैक्सी ड्राइवर है यूट्यूबर (YouTuber)
    यह युवक टैक्सी ड्राइवर (Taxi Driver) का काम भी करता है और एक दिन में बस 16 डॉलर ही कमा पाता है. लेकिन सोते हुए बनाई गई इस वीडियो ने उसे रातों रात लखपति बना दिया है. युवक के इस वीडियो को करीब 40 लाख लोग देख चुके हैं. इतनी बड़ी संख्या में लोगों द्वारा पैसे डोनेट (Donate) करने के लिए युवक ने लोगों को धन्यवाद दिया है.

    Share:

    जानिए TIME magazine में किन भारतीयों को मिली जगह

    Fri Feb 19 , 2021
    विश्व प्रसिद्ध “टाइम“ मैगजीन (TIME magazine) ने 100 उभरते हुए नेतृत्वकर्ताओं (इमर्जिंग लीडर्स) की वार्षिक सूची में पांच भारतीय मूल की हस्तियों को भी शामिल किया है। इनमें ट्विटर की शीर्ष वकील विजया गड्डे (Vijaya Gadde) और ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) शामिल हैं। हाल ही में जारी 2021 टाइम 100 नेक्स्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved