गाजा। हमास (Hamas) की राजनीतिक शाखा (Political branch) के प्रमुख इस्माइल हानिया (Chief Ismail Hania) की ईरान (Iran) में हत्या के बाद अब सभी की निगाहें इस बात पर लगी हैं कि हानिया की जगह अब कौन ले सकता है? अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस्माइल हानिया की जगह खालेद मशाल (Khaled Mashal) को हमास का नया प्रमुख बनाया जा सकता है।
कौन है खालेद मशाल
रामल्लाह के सिलवाद में पैदा हुआ खालेद मशाल बचपन में अपने परिवार के साथ कुवैत में रहने लगा था। 15 साल की उम्र में खालेद मशाल मुस्लिम ब्रदरहुड के साथ जुड़ा और मुस्लिम ब्रदरहुड ने ही 1980 के दशक के अंत में हमास को बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। खालेद मशाल ने हमास के साथ जुड़कर कई वर्षों तक आतंकी संगठन के लिए विदेशों से फंडिंग जुटाई। जॉर्डन में अंतरराष्ट्रीय फंडिंग का प्रमुख होते हुए ही खालेद मशाल पर जानलेवा हमला हुआ।
साल 1997 में खालेद मशाल पहली बार चर्चा में उस वक्त आया था, जब इस्राइल ने जॉर्डन की राजधानी अम्मान में मशाल को जहर देकर मारने की कोशिश की थी। हालांकि इस हमले में मशाल बच गया। 68 वर्षीय मशाल निर्वासन में हमास की राजनीतिक शाखा का नेतृत्व कर चुका है। बता दें कि हमास की राजनीतिक शाखा का प्रमुख ही दुनिया भर के देशों के सामने हमास का प्रतिनिधि होता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved