क्या आप जानते हैं कि सबसे लंबे समय तक सांस रोककर रखने का वर्ल्ड रेकॉर्ड (World record) किसके नाम है? वह शख्स हैं स्पेन (Spain) के एलेक्स सेगुरा वेन्ड्रेल (Alex Segura Vendrell)। बार्सिलोना में रहने वाले एलेक्स ने फरवरी 2016 में 24 मिनट 3 सेकेंड तक अपनी सांस रोककर वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया था। उसे तोड़ना भले ही मुश्किल हो मगर बहुत सारे लोग आजकल सांस रोकने की क्षमता जरूर चेक कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर तमाम ऐसे मैसेज वायरल हैं जिसमें कहा जाता है कि जितने लंबे समय तक आप सांस रोक सकते हैं, आपके फेफड़े उतने ही सेहतमंद हैं। सांस रोकने का फेफड़ों की सेहत से नहीं, उनकी क्षमता से लेना-देना है। लंबे समय तक सांस रोकने की प्रैक्टिस कर आप फेफड़ों की क्षमता बढ़ा सकते हैं। लेकिन अगर आप ठीक से एक्सरसाइज नहीं करें तो फायदे के बजाय इसका नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।
सांस रोकने पर शरीर में क्या होता है? जानिए
शुरुआती 30 सेकेंड (अनुमानित समय)
जब आप सांस रोकते हैं तो शुरू में काफी रिलैक्स महसूस होता है।
0:30 to 2:00
आधे मिनट के बाद थोड़ी तकलीफ का अहसास होता है। फेफड़ों में थोड़ा दर्द उठता है।
2:00 to 3:00
लगभग दो मिनट के बाद पेट तेजी से ऐंठने लगता है, वह सिकुड़ना शुरू हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आपका डायफ्राम आपको सांस लेने के लिए मजबूर कर रहा होता है।
3:00 to 5:00
चक्कर आने लगते हैं। शरीर में कार्बन डाई-ऑक्साइड की मात्रा बढ़ रही होती है जो खून से ऑक्सिजन को बाहर फेंकती है और दिमाग में जाने वाले ऑक्सिजनयुक्त खून की मात्रा कम होती है।
5:00 to 6:00
इस वक्त तक शरीर कांपने लगता है, मांसपेशियां नियंत्रण से बाहर होकर सिकुड़ने लगती हैं। अब सांस रोकना मतलब जान का खतरा।
6 मिनट या उससे ज्यादा
आप बेहोश हो जाते हैं। दिमाग को ऑक्सिजन चाहिए होती है तो वह शरीर को बेहोश कर देता है ताकि सांस लेने का जो ऑटोमेटिक सिस्टम है, वह शुरू हो सके। अगर आप पानी के भीतर हैं तो आप हवा के बजाय पानी अंदर खींचते हैं जो फेफड़ों में भर जाता है, इससे जान जा सकती है।
सांस रोकने के क्या साइड इफेक्ट्स हैं?
सांस रोकने से मौत हो सकती है?
पानी के भीतर हैं तो बिल्कुल जान जा सकती है क्योंकि फेफड़ों में काफी पानी भर सकता है। अगर समय रहते आपको पानी से निकाल लिया जाए तो CPR देकर या या फेफड़ों से पानी निकालकर जान बचाई जा सकती है।
अगर बाहर हैं तो बेहोश होने पर शरीर खुद-ब-खुद सांस लेना शुरू कर देता है, ठीक उसी तरह जैसे नींद में होता है।
सांस रोकने के फायदे क्या हैं?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved