दिल को छू लेने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है, जो निश्चित रूप से आपका दिल जीत लेगा. आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या है ? तो, आपको बता दें कि ऑनलाइन वायरल हुई एक क्लिप में, एक शख्स को दो गिलहरियों (Squirrels) को खाना खिलाते और यहां तक कि उनसे प्यार से बात करते हुए देखा जा सकता है. हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. वीडियो इतना प्यारा है कि आप इसे मिस नहीं कर सकते और हमें यकीन है कि आप इसे बार-बार देखेंगे.
वायरल हो रहे वीडियो को डेरिक डाउनी जूनियर (Derrick Downey Jr.) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट किया है. इस छोटी सी क्लिप में उन्हें जमीन पर बैठे और अपने दो प्यारे दोस्तों को खाना खिलाते देखा जा सकता है. उसने उन्हें एक गिलास से पानी भी दिया और उनमें से एक नाम रिचर्ड भी लिया. डेरिक ने वीडियो में एक जगह रिचर्ड को कैमरे को देखने के लिए भी कहा. बहुत प्यारा!
View this post on Instagram
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “साधारण चीजें हमेशा मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखती हैं. मुझे प्रकृति की दी हुई हर चीज का अनुभव मिले जो और मैं अच्छा हूं.”
ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद वीडियो को करीब 9 लाख बार देखा जा चुका है. लोग सिर्फ क्यूटनेस पर फिदा नहीं हुए बल्कि अपनी प्रतिक्रियाओं के साथ कमेंट सेक्शन में ढेरों कमेंट्स भी किए. एक यूजर ने लिखा, “गिलहरी के बेस्ट पिता,” दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “जब आपने रिचर्ड कहा तो मैं चिल्लाया.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved