img-fluid

किसी का साथ चाहिए तो किराए पर उपलब्ध है ये शख्स, बिना काम हर बुकिंग पर लेता है 71 डॉलर

September 07, 2022

नई दिल्ली। लोग पैसा कमाने (work to earn money) के लिए नौकरी (job) करते हैं, बिजनेस (business) करते हैं या अपनी प्राॅपर्टी किराये पर देते हैं। लेकिन क्या आपने कभी ऐसी नौकरी के बारे में सुना है जिसमें कुछ भी करना नहीं पड़ता हो। आज आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो हर बुकिंग के लिए 10 हजार जापानी येन (10 thousand Japanese yen) यानी 71 डालर (71 dollars) लेता है। ये शख्स बस बुकिंग करने वाले के साथ जाता है। ये करता कुछ नहीं है बस एक साथी के रूप में बुकिंग करने वाले के साथ मौजूद रहता है।

4 सालों से इस तरह कर रहे कमाई
जापान के टोक्यो निवासी 38 वर्षीय शोजी मोरीमोटो (Shoji Morimoto) 4 साल से ये काम कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोरीमोटो ने बताया कि वह खुद को किराये पर देते हैं। उनका काम है कि जहां ग्राहक जाना चाहता है वहां वह मौजूद रहें। पिछले चार सालों से वह करीब 4 हजार बुकिंग ले चुके हैं।


सोशल मीडिया पर मिलियन में हैं फालोअर्स
दिखने में दुबले-पतले और औसत लुक वाले मोरीमोटो (Shoji Morimoto) की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फालोइंग ((Massive following on social media) ) है। मोरीमोटो के ट्विटर पर फालोअर्स की संख्या ढाई लाख से ज्यादा है। यहीं से उन्हें अपने ज्यादातर क्लाइंट मिलते हैं। वह बताते हैं कि उनका एक क्लांइट तो ऐसा है जिनने उन्हें 270 बार काम पर रखा है।

इन कामों को करने से किया मना
मोरीमोटो बताते हैं कि कुछ न करने का मतलब यह नहीं है कि वह कुछ भी करेंगे। एक बार उन्होंने फ्रिज को खिसकाने और कंबोडिया जाने के प्रस्तावों को ठुकरा दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक, मोरीमोटो ने बताया कि पिछले हफ्ते एक 27 वर्षीय डेटा विश्लेषक (data analyst) अरुणा चिदा (Aruna Chida) ने उन्हें हायर किया था। वह साड़ी पहने हुए थी और बहुत कम बातचीत कर रही थी। दरअसल चिदा भारतीय परिधान को सार्वजनिक रूप से पहनना चाहती थी, लेकिन उसे चिंता थी कि इससे वह उसके दोस्तों को शर्मिंदा कर सकती है। इसलिए उसने साथ देने के लिए मोरीमोटो का रुख किया था।

यही है इनकम का मुख्य जरिया
मोरीमोटो बताते हैं कि उनकी कमाई का यही काम मुख्य जरिया है। हालांकि वह कितना कमा लेते हैं इस बारे में बताने से उन्होंने मना कर दिया। उनके मुताबिक वह एक दिन में एक या दो क्लाइंट की ही बुकिंग लेते हैं। कोरोना से पहले वो एक दिन में तीन से 4 बुकिंग भी ले लिया करते थे।

Share:

ऋतिक रोशन की फिल्म Vikram Vedha का ट्रेलर देख सकेंगे फैंस, बस करना होगा ये काम

Wed Sep 7 , 2022
मुंबई। ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का टीजर लॉन्च हो चुका है। लोगों को फिल्म का दमदार टीजर काफी पसंद आया है। अब फैंस को इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है। ऋतिक रोशन की इस फिल्म का लोग काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। वहीं मेकर्स भी अब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved