img-fluid

61 साल से सोया ही नहीं है ये शख्स, डॉक्टर भी आजतक पता नहीं कर पाए वजह

August 25, 2023

डेस्क: कहते हैं कि स्वस्थ रहने के लिए एक इंसान को कम से कम 6-8 घंटे की नींद (Sleep) जरूर लेनी चाहिए. डॉक्टर भी ऐसा ही मानते हैं. आपने देखा भी होगा कि अगर आप किसी दिन 3-4 घंटे सोएं तो अगले दिन आपको भयंकर नींद सताने लगती है और अगर न सोएं तो चिड़चिड़ापन बढ़ जाता है. वैसे आदमी बिना सोए रह ही नहीं सकता. ऐसा माना जाता है कि बिना सोए इंसान ज्यादा से ज्यादा 11 दिन ही जिंदा रह सकता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दिन नहीं बल्कि सालों से सोया ही नहीं है और फिर भी वो जिंदा है, स्वस्थ है.

जी हां, ये सुनने में भले ही आपको अजीब लगे, लेकिन यही सच है. इस शख्स का नाम थाई एनजोक (Thai Ngoc) है. वह वियतनाम (Vietnam) के रहने वाले हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि वह एक-दो साल नहीं बल्कि 60 साल से भी अधिक समय से सोए ही नहीं हैं. वह दिन-रात जागते ही रहते हैं. दिलचस्प बात ये है कि उनकी उम्र 80 साल है, लेकिन फिर भी वह एकदम फिट हैं और अपना हर काम खुद ही करते हैं. थाई एनजोक तो ये दावा करते ही हैं कि वो 61 साल से सोए नहीं हैं, उनके अलावा उनकी पत्नी और बच्चे भी कहते हैं कि उन्होंने सालों से उन्हें सोते हुए देखा ही नहीं है.


तेज बुखार ने छीन ली नींद
लैडबाइबल (Ladbible) नामक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, थाई की उम्र जब महज 18 साल थी, तब उन्हें एक दिन तेज बुखार हुआ था और उस बुखार ने उनकी नींद ही छीन ली. पहले तो उन्हें लगा था कि शायद तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें नींद नहीं आ रही है, लेकिन तबीयत सही भी हो गई और उसके बाद भी वो सो ही नहीं पा रहे थे. बाद में डॉक्टरों ने भी उनकी इस अजीबोगरीब बीमारी की जांच की और नींद न आने के पीछे की वजह जानने की कोशिश की, लेकिन वो भी आजतक पता नहीं कर पाए कि आखिर परमानेंट उनकी नींद उड़ने की वजह क्या है?

कभी नहीं आती नींद
मशहूर यूट्यूबर ड्र्यू बिन्स्की (Drew Binsky) ने कुछ महीने पहले उनका इंटरव्यू भी लिया था, जिसमें थाई ने बताया था कि उन्होंने कई बार सोने की कोशिश की है, लेकिन उन्हें नींद ही नहीं आती. वह ड्रिंक पी कर भी नींद लाने की कोशिश कर चुके हैं, जिसके बाद उनके शरीर में सुस्ती तो आ जाती है, लेकिन फिर भी नींद नहीं आती.

Share:

रिकार्ड..गंगोत्री से 5 दिन में 1500 किलोमीटर दिन- रात दौड़ते हुए डाक कावड़ पहुंची इंदौर

Fri Aug 25 , 2023
भक्ति की शक्ति, शिव की अद्भुत आराधना इंदौर, कमलेश्वर सिंह सिसौदिया। भक्तों ने रिकॉर्ड (Record) बनाते हुए गंगोत्री से कावड़ लेकर 5 दिन में दौड़ते हुए 1500 किलोमीटर का सफर तय किया और इंदौर (Indore) पहुंचे। पूर्वी क्षेत्र के अरण्य धाम संत आश्रम पर आज उत्साह का माहौल सुबह से बना हुआ है। आश्रम के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved