• img-fluid

    बीते 81 दिनों से कच्‍चा मांस खा रहा ये व्‍यक्ति, वीडियो पोस्‍ट कर किया खुलासा

  • February 03, 2022

    नई दिल्ली। आदि मानव (primal human) आग के आविष्कार(invention of fire) के पहले जानवरों का कच्चा मांस खाकर अपना गुजारा (survive by eating raw meat of animals) करते थे. आज के समय में जहां मांस(meat) को अलग-अलग फ्लेवर के साथ पकाकर खाया जाता है, वहीं एक शख्स प्रतिदिन केवल कच्चा मांस खा रहा (eating meat) है. शख्स ये देखना चाहता है कि कच्चा मांस खाने की वजह से क्या वो बीमार पड़ सकता है.
    शख्स @rawmeatexperiment नाम से इंस्टाग्राम हैंडल चलाता है और प्रतिदिन कच्चा मांस खाते हुए अपना वीडियो पोस्ट(video post) करता है. सोमवार को किए गए पोस्ट में व्यक्ति ने दावा किया है कि वो पिछले 81 दिनों से ये जोखिम भरा प्रयोग (risky experiment) कर रहा है.
    शख्स प्रतिदिन अलग-अलग तरह के बड़े मीट के टुकड़ो को खाते हुए अपना वीडियो पोस्ट करता है. अब तक वो कच्चा सालमन मछली, कच्चा ग्राउंड बाइसन (अमेरिकी जानवर), भेड़ की टांग और वाग्यू स्टेक (बीफ की तरह का एक मीट) को कच्चा खा चुका है.


    वो मीट के साथ प्रतिदिन कच्चा दूध और कच्चा अंडा लेता है. मांसाहारी शख्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में लिखा है कि वो हर दिन कच्चा मांस खा रहा है. शख्स ने लिखा है, ‘जब तक मैं बैक्टीरिया से मर नहीं जाता हर दिन कच्चा मांस खाता रहूंगा. देखते हैं इसे खाकर मैं पांच दिन जीवित रहूंगा या 500 साल तक.’
    सोमवार को कच्चे मांस का वीडियो शेयर करते हुए शख्स ने कैप्शन में लिखा है, ‘इसे मुंह में डालने में तो बड़ा मजा आ रहा है.’
    रविवार को शख्स ने कच्चा सालमन मछली खाते हुए वीडियो पोस्ट किया था. उसने वीडियो को कैप्शन दिया था, ‘आज नाश्ते में सालमन है. भालुओं को सालमन पसंद है, ये काफी हेल्दी है. मैंने कभी जंगली भालुओं को अस्पताल में नहीं देखा इसका मतलब ये हुआ कि कच्चा सालमन खाना बहुत अच्छा है. मछली खाना कैंडी खाने जैसा है. मैं तो कैंडी खाने से ज्यादा कच्ची सालमन खाना पसंद करूंगा.’
    शख्स ने कच्चा मांस खाने से अपने सेहत के ऊपर किसी बुरे प्रभाव का जिक्र नहीं किया है. शख्स ऑनलाइन फंड जमा करता है और दावा करता है कि कच्चा मांस खाने से उसके सेहत में सकारात्मक बदलाव आया है.
    ब्रिटिश अखबार द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पॉडकास्ट मार्क बेल्स पावर प्रोजेक्ट के एक एपिसोड में, अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि वो हमेशा से प्रोसेस्ड फूड खाकर ऊब चुका है. उसने बताया, ‘मैंने दस सालों तक शाकाहार अपनाया. हां, कभी कभार बाहर जाने पर मांस खाता था लेकिन मेरा मानना था कि पौधों से आपको सभी जरूरी पोषण मिल जाता है.’
    शख्स ने आगे बताया, ‘मैंने कुछ शाकाहारी गुरुओं को फॉलो भी किया. मैं गोभी का शेक लेता और सोचता कि मैं स्वस्थ हो रहा हूं. आज से सिर्फ एक साल पहले मुझे पहली बार पता चला कि मांस वास्तव में एक हेल्दी फूड है.’
    शख्स ने दावा किया कि जब वो 15 साल का हुआ तभी से उसे पहले थकान, मुंहासे, त्वचा संबंधी रोग की समस्या थी लेकिन जैसे ही कच्चा मांस खाना शुरू किया ये सभी मुश्किलें खत्म हो गईं. शख्स ने बताया, ‘मैं तब से हर समय मांस और अंडे खा रहा हूं.’
    शख्स के दावों के बावजूद कि कच्चा मांस खाना लाभदायक है, स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि मांस को अच्छे से पकाकर ही खाना चाहिए. Men’s Health से बात करते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञ जेफ नेलकेन ने कहा कि कच्चे मांस में सभी प्रकार के बैक्टीरिया होते हैं जो हमें बीमार कर सकते हैं. उन्होंने बताया, ‘कच्चा मांस खाने से आपको फूड पॉइजनिंग हो सकती है और खूनी दस्त, पेट में ऐंठन और उल्टी का अनुभव हो सकता है. वो सलाह देते हैं कि मांस को सही तापमान पर पकाने से हानिकारक बैक्टीरिया मर जाते हैं. मांस के सेवन का ये सबसे सुरक्षित तरीका है. वो बताते हैं कि सूअर के मांस और गोमांस को 145 डिग्री फारेनहाइट तक पकाया जाना चाहिए और मुर्गी आदि को 165 डिग्री फारेनहाइट तक पकाया जाना चाहिए.

    Share:

    सऊदी अरब अपने राष्ट्रीय झंडे और राष्‍ट्रगान को दोबारा करने जा रहा परिभाषित, जानें क्‍यों?

    Thu Feb 3 , 2022
    यूएई। सऊदी अरब (Saudi Arab) अपने राष्ट्रगान(National Anthem) और राष्ट्रीय हरे झंडे (National Green Flags) को लेकर कानून में बदलाव(change in law) की तरफ बढ़ रहा है. सऊदी अरब (Saudi Arab) के हरे झंडे पर इस्लामिक शब्द अंकित (Islamic words on the flag) हैं और उस पर एक तलवार बनी हुई है. सऊदी अरब अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved