नई दिल्ली। एक अमेरिकन शख्स महज 2100 रुपये में एक आर्टवर्क (Expensive Artwork) खरीदकर घर लाया. लेकिन जब उसे इस आर्टवर्क (Sketch) की असल कीमत पता चली तो उसके होश उड़ गए. शख्स एक झटके में अरबपति (Billionaire) बन गया. दरअसल, स्केच अपनी कीमत से कई गुना ज्यादा बेशकीमती था. आइए जानते हैं पूरा मामला..
‘मिरर यूके’ की रिपोर्ट के मुताबिक, उस शख्स ने अपना नाम गोपनीय रखा है. वह मैसाच्युसेट्स (Massachusetts) का रहने वाला है. उसने हाल ही में आर्टवर्क सेल से यूं ही एक मां-बच्चे की तस्वीर (स्केच) को खरीदा था. ये स्केच उसे मशहूर आर्टवर्क का रेप्लिका लगा, जिसे उसने महज 2100 रुपये देकर खरीद लिया.
हालांकि, जब शख्स ने इस आर्टवर्क को खरीदा था तब उसे बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं था कि ये कितना कीमती है. उसे ये भी नहीं पता था कि ये कई सदी पुराना है और बिल्कुल ओरिजनल है.
इस स्केच को देखकर आर्टवर्क एक्सपर्ट हैरान रह गए. उनका कहना था कि आखिर इतनी कम कीमत में ये स्केच कैसे उस शख्स के हाथ लग गया और उसे बेचने वाले भी इससे अंजान रहे. इससे पहले स्केच को मैसाच्युसेट्स में 2016 में दिवंगत वास्तुकार जीन-पॉल कार्लहियन के परिवार ने बेचा था.
एक कला संग्रहकर्ता क्लिफोर्ड शोरर ने कहा, ‘यह एक अविश्वसनीय क्षण था जब मैंने Albrecht Dürer की कलाकृति देखी. वो एक उत्कृष्ट कलाकृति थी.’ शोरर ने बताया कि Dürer पुनर्जागरण आंदोलन के एक जर्मन चित्रकार हैं, जिन्होंने अपने उच्च गुणवत्ता वाले वुडकट प्रिंट के कारण पूरे यूरोप में अपनी प्रतिष्ठा और प्रभाव स्थापित किया. वह लियोनार्डो दा विंची समेत अपने समय के प्रमुख इतालवी कलाकारों के संपर्क में थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved