इस्लामाबाद। मान लीजिए आप फ्लाइट (flight) में यात्रा कर रहे हैं. इसी दौरान पायलट बीच सफर में प्लेन उड़ाने से इनकार(The pilot refused to fly the plane in the middle of the journey) कर देता है. ऐसे में आप क्या करेंगे? सोच में पड़ गए ना… पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस Pakistan International Airlines(PIA) की एक फ्लाइट में सफर कर रहे यात्रियों के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. दरअसल, शिफ्ट खत्म (shift over) होने का हवाला देते हुए पायलट (pilot) ने बीच यात्रा में ही प्लेन उड़ाने से इनकार कर दिया. इसके बाद प्लेन में सवार यात्री भड़क गए. उन्होंने विरोध में कहा कि वो विमान से नहीं उतरेंगे. कैप्टन ने तब प्लेन को इस्लामाबाद (Islamabad) ले जाने से इनकार कर दिया और कहा कि उसकी ड्यूटी का समय समाप्त (duty time out) हो गया है. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए एयरपोर्ट सिक्योरिटी (airport security) बुलानी पड़ी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved