नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) में एक और बदलाव किया गया है. अब एक ऐसे दिग्गज क्रिकेटर की टीम में एंट्री हुई है जो इस फॉर्मेट का चैंपियन रहा है.
शोएब मलिक की लगी लॉटरी : शोएब मकसूद (Sohaib Maqsood) टी-20 वर्ल्ड कप 2021 से बाहर हो गए हैं, क्योंकि उनकी पीठ के निचले हिस्सा चोटिल है. उनकी जगह मशहूर क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) को पाकिस्तान (Pakistan) टीम में शामिल किया है.
Sohaib Maqsood ruled out, Shoaib Malik named replacement
More details: https://t.co/KieEuCVnnE#T20WorldCup
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) October 9, 2021
शोएब मकसूद रहे अनलकी : 7 अक्टूबर को शोएब मकसूद (Sohaib Maqsood) की पीठ का एमआरआई स्कैन (MRI Scans) किया गया क्योंकि एक दिन पहले उन्हें चोट लगी थी. फिर वो गुरुवार को सेंट्रल पंजाब (Central Punjab) के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे.
मकसूद का टूट गया दिल : पाकिस्तान टीम में चीफ सेलेक्टर मोहम्मद वसीम (Muhammad Wasim) ने कहा,’टी-20 वर्ल्ड कप 2021 से बाहर होने पर शोएब मकसूद निराश हो गए हैं, क्योंकि उन्होंने इस टूर्नामेंट के लिए कड़ी मेहनत की थी और वो शानदार फॉर्म में थे. हमें उनकी फिक्र है, लेकिन चोट खेल का हिस्सा है. मुझे यकीन है कि रिहैब में जाने के बाद वो पूरी तरह ठीक हो जाएंगे और भविष्य के अभियान के लिए मौजूद रहेंगे.’
‘मलिक का तजुर्बा काम आएगा’ : मोहम्मद वसीम (Muhammad Wasim) ने आगे कहा, ‘टीम मैनेजमेंट से बातचीत करने के बाद हमने उनकी जगह शोएब मलिक (Shoaib Malik) को शामिल करने का फैसला किया. मुझे उम्मीद है कि शोएब का तजुर्बा पूरे स्क्वॉड के लिए फायदेमंद रहेगा.
5 बार T20 WC खेल चुके हैं मलिक : शोएब मलिक ने को टी-20 वर्ल्ड कप का काफी तजुर्बा है. वो साल 2007 में पाक टीम के कप्तान थे, 2009 में वो चैंपियन टीम के मेंबर थे. 2012 का एडिशन उन्होंने मिस कर दिया, लेकिन फिर 2012, 2014 और 2016 में उन्होंने इस ग्लोबल टूर्नामेंट में शिरकत की.
पाकिस्तान की अपडेटेड 15 सदस्यीय स्क्वाड : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ खान, फखर जमा, हैदर अली, हैरिस रउफ, हसन अली, ईमाद वसीम, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शाहीन शाह अफरीदी, शोएब मलिक.
रिजर्व प्लेयर्स : खुशदिल शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved