• img-fluid

    इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने मचाया गदर, सिर्फ 28 गेंद पर ठोक दिया ताबड़तोड़ शतक

  • June 09, 2021

    नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान पर अक्सर बड़े-बड़े कारनामे होते रहते हैं। खिलाड़ी कई बार तो ऐसा कुछ कर देते हैं जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है। ऐसा ही कुछ पाकिस्तान के एक बल्लेबाज ने टी-10 मैच में भी कर दिखाया है। उनकी ताबड़तोड़ बैटिंग के चलते पूरी दुनिया में उनकी चर्चा हो रही है।

    28 गेंद में ठोक दिया शतक
    क्रिकेट का खेल मौजूदा समय में काफी तेज हो गया है। 50 ओवर क्रिकेट के बाद अब 20 ओवर क्रिकेट और अब 10 ओवर के मैचों में लोगों को खासा मजा आता है और अगर टी-10 मैच में कोई बल्लेबाज शतक ठोक देता है तो बहुत बड़ी बात हो जाती है। ऐसी ही एक कमाल की पारी यूरोपियन क्रिकेट सीरीज टी10 लीग में भी देखने को मिली है।

    बता दें कि Kummerfelder Sportverein के लिए खेलते हुए पाकिस्तानी के बल्लेबाज मुसद्दिक अहमद (Musaddiq Ahmed) ने सिर्फ 33 गेंद पर 115 रन ठोक दिए। अपनी इस धांसू पारी में मुसद्दिक ने कुल 7 चौके और 13 लंबे छक्के लगाए। इस खिलाड़ी इस तूफानी पारी ने सारी खबरें बटोर ली हैं।

    145 रन से जीता मैच
    मुसद्दिक अहमद (Musaddiq Ahmed) की इस ताबड़तोड़ पारी के दम पर Kummerfelder Sportverein की टीम ने 10 ओवर में 198 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए THCC Hamburg की टीम सिर्फ 53 रन की बना सकी। Sportverein की टीम ने ये मैच 145 रन से अपने नाम किया।

    Share:

    Corona Vaccine पर अमेरिका का बड़ा दावा, खोलकर रख दी चीन की पोल

    Wed Jun 9 , 2021
    वाशिंगटन: अमेरिका के भारत जैसे देशों को कोविड-19 रोधी टीके और चिकित्सा सामान भेजने के बीच एक अमेरिकन सीनेटर ने बड़ा बयान दिया है। रिपब्लिकन सीनेटर ने कहा कि कोरोना वायरस चीन से आया जबकि सबसे अच्छे टीके अमेरिका से आए। ष्ट्रपति जो बाइडन ने घोषणा की थी कि अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र के समर्थन वाले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved