नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series) में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बल्ला खामोश रहा. उनके निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सलमान बट्ट (Salman Butt) उन्हें अच्छी बल्लेबाजी की सलाह दी थी, लेकिन वो खुद के प्रदर्शन पर गौर करना भूल गए.
इंग्लैंड सीरीज में पंत का प्रदर्शन : विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ पिछली 5 पारियों में महज 87 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 17.40 का रहा है. हेडिंग्ले टेस्ट में उनकी खराब बल्लेबाजी टीम इंडिया (Team India) की हार की बड़ी वजह बनी.
सलमान बट्ट ने उठाए सवाल : पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व खिलाड़ी सलमान बट्ट (Salman Butt) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की मौजूदा बल्लेबाजी की तकनीक पर सवाल उठाए हैं. इसके साथ ही सलमान ने पंत को सीम कंडीशन में बैंटिग करने का तरीका बताया है.
‘पंत की तकनीक में दिक्कत’ : सलमान बट्ट (Salman Butt) ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, ‘ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के पास इंग्लैंड के कंडीशन में खेलने की सही तकनीक नहीं है. वो तकरीबन हर गेंद पर क्रीज से बाहर निकलने की कोशिश कर रहते हैं. ऐसी तकनीक से वो टेस्ट क्रिकेट के कामयाब बल्लेबाज नहीं बन पाएंगे.’
‘पंत कर रहे हैं ऐसी गलती’ : सलमान बट्ट (Salman Butt) ने आगे कहा, ‘ये बात साफ है कि वो काफी कन्फ्यूजन के साथ खेल रहे हैं और आधे दिल से शॉट लगा रहे हैं. दब गेंद एंगल पर जा रही है तो वो अपनी शरीर से दूर खेलने की कोशिश कर रहे हैं, जो असल उन्हें छोड़ देना चाहिए था. ऐसा मुमकिन था कि वो स्लिप में आउट हो सकते थे.’
इंग्लैंड में फ्लॉप रहे बट्ट : ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को सलमान बट्ट (Salman Butt) इंग्लिश कंडिशन में बेहतर तरीके से बल्लेबाजी करने की सलाह दे रहे हैं, लेकिन खुद उनका स्कोर इंग्लैंड में कुछ खास नहीं रहा है, जबकि पंत यहां शतक भी लगा चुके हैं.
आंकड़ों ने खोल दी पोल : ईएसपीएनक्रिकइंफो के दिए गए इस आंकड़े ने पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट्ट (Salman Butt) की पोल खोल दी है. अगर देखा जाए तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंग्लैंड में बट्ट से ज्यादा कॉन्फिडेंट नजर आते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved