• img-fluid

    पोषक तत्वों से भरपूर है यह एक दाल, सेहत को देती है कई कमाल के फायदें

  • January 29, 2022

    नई दिल्ली. कुल्थी दाल (Kulthi Dal) ज्यादा फेमस तो नहीं है, लेकिन इसके गजब के फायदे आपको फिट रखने में मददगार साबित हो सकते हैं. वैसे दाल का सेवन ज्यादातर लोग करते हैं. कोई शरीर में प्रोटीन (protein) की कमी पूरी करने के लिए डाइट में दाल लेना पसंद करता है, तो किसी का फेवरेट फूड ही दाल-चावल होता है. इसके अलावा मार्किट में भी अलग-अलग तरह की दाल मिलती हैं, लेकिन कम ही लोग कुल्थी दाल(kulthi dal) खाते हैं. बता दें कि बाकी दालों की तरह प्रोटीन रिच होने के अलावा कुल्थी दाल अन्य पोषक तत्वों(nutrients) से भी भरपूर होती है. तो चलिए जानते हैं इसके फायदे.

    कुल्थी दाल की खेती दक्षिण भारत में होती है ज्यादा
    रिपोर्ट के मुताबिक, कुल्थी दाल की खेती ज्यादातर दक्षिण भारत में होती है. रसम और सांभर जैसी साउथ इंडियन डिश (south indian dish) में कुल्थी दाल का बहुत उपयोग होता है. यह दाल गहरे भूरे रंग की होने के चलते काफी हद तक साबुत मसूर की दाल की तरह दिखती है.

    दिल को रखती फिट
    दिल को दुरुस्त रखने में कुल्थी दाल बेहद उपयोगी है. पोषक तत्वों से भरपूर कुल्थी दाल का नियमित रुप से खाने से दिल की बीमारियों से बचा जा सकता है. तो आज ही इस दाल को अपनी डाइट में शामिल करें, जिससे आपका दिल एकदम फिट रहे.



    डायबिटीज के मरीजों के लिए कुल्थी करती है फायदा
    डायबिटीज यानी मधुमेह (diabetes) की बीमारी में भी कुल्थी की दाल खाने से अनेक फायदे मिलते हैं. अपने पौष्टिक गुणों के कारण कुल्थी दाल ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने का काम करती है. यानी कुल्थी दाल कई फायदों से भरपूर होती है.

    कोलेस्ट्रॉल रहता है नियंत्रित
    कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में कुल्थी दाल बेहद उपयोगी है. इस दाल से शरीर में एलडीएल यानी बैड कोलेस्ट्रॉल को कम कर एचडीएल यानी गुड कोलेस्टॉल को बढ़ाने में मदद करती है. इसीलिए कुल्थी दाल का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण में रहता है.

    कब्ज की शिकायत होती है दूर
    अगर आपको कब्ज की शिकायत है तो कुल्थी की दाल आपके लिए फायदेमंद हो सकती है. दरअसल, कुल्थी दाल में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जिसके चलते इसका सेवन करने से पाचन तंत्र मजबूत रहता है और कब्ज, एसीडिटी जैसी समस्याओं में फायदा मिलता है.

    नोट: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. हम इसकी सत्‍यता सटीकता की जांच का दावा नही करतें है.)

    Share:

    स्टेट बैंक की महिलाकर्मियों को लेकर प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा केंद्रीय वित्तमंत्री को पत्र

    Sat Jan 29 , 2022
    नई दिल्ली । शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की महिलाकर्मियों (Women Employees) सम्बंधी दिशानिर्देशों पर सवाल उठाते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री (Union Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) और एसबीआई के चेयरमैन (SBI Chairman) को एक पत्र लिखा (Wrote a Letter) है। शिवसेना नेता प्रियंका […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved