• img-fluid

    Flipkart Sale का यह Offer न मिलेगा दोबारा! 2,560 रुपये देकर ऐसे घर ले जाएं iPhone 13

  • January 28, 2022


    नई दिल्ली: फ्लिपकार्ट पर 27 जनवरी से इलेक्ट्रॉनिक्स सेल की शुरुआत हो चुकी है जिसमें स्मार्ट टीवी, स्मार्टफोन्स, स्पीकर्स, एसी, हीटर्स और गीजर्स जैसे तमाम इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स भारी डिस्काउंट पर बेचे जा रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसी स्मार्टफोन डील के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आप ऐप्पल (Apple) के लेटेस्ट स्मार्टफोन, iPhone 13 को केवल 2,560 रुपये में घर लेकर जा सकते हैं.

    2,560 रुपये में यूं घर ले जाएं iPhone 13
    iPhone 13 का 128GB वाला वेरिएंट मार्केट में 79,900 रुपये में बिक रहा है. फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स सेल में ये iPhone 6% की छूट के बाद 74,900 रुपये में बेचा जा रहा है. अब हम आपको बताते हैं कि इस स्मार्टफोन को आप 2,560 रुपये में कैसे घर लेकर जा सकते हैं. फ्लिपकार्ट iPhone 13 के इस वेरिएंट को 2,560 रुपये प्रति माह की ईएमआई पर भी दे रहा है. ये ईएमआई का ऑफर आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों के लिए है जिन्हें अगले 36 महीनों में इस कीमत को चुकाना होगा. बाकी बैंक्स भी ईएमआई का ऑप्शन दे रहे हैं.


    बिना ईएमआई के भी खरीदें सस्ते में
    अगर आप iPhone 13 को बिना ईएमआई के खरीदना चाहते हैं तो भी आप इसे सस्ते में ले सकते हैं. iPhone 13 79,900 रुपये की जगह 74,900 रुपये में तो बेचा जा ही रहा है, साथ ही, अगर आप इसका पेमेंट सिटी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से करते हैं, तो आपको 10% यानी एक हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा जिससे फोन की कीमत कम होकर 73,900 रुपये हो जाएगी. अगर आप इस डील में शामिल एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ उठा पाते हैं तो आपको 18,850 रुपये की छूट मिल जाएगी. इस तरह, 74,900 रुपये की कीमत वाले इस iPhone को आप 55,050 रुपये में खरीद सकते हैं.

    iPhone 13 के फीचर्स
    इस डील में iPhone 13 के 128GB वाले स्टोरेज वेरिएंट की बात की जा रही है जो A15 बायोनिक चिप पर काम करता है. 5G सेवाओं वाला यह iPhone 13 6.1-इंच के सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले के साथ आता है. कैमरे की बात करें तो इसके रीयर कैमरा सेटअप में दिए गए दोनों सेन्सर्स 12MP के हैं और फ्रंट कैमरा भी 12MP का है. डुअल सिम की सेवाओं वाले इस फोन में आपको एक साल की ब्रांड वॉरन्टी भी दी जाएगी.
    फ्लिपकार्ट की ये सेल 31 जनवरी तक जारी रहेगी.

    Share:

    छात्र संगठनों के 'बिहार बंद' में सड़कों पर उतरे राजनीतिक कार्यकर्ता

    Fri Jan 28 , 2022
    पटना । छात्र संगठनों (Student Organizations) के ‘बिहार बंद’ (Bihar Bandh) को लेकर बंद समर्थक राजनीतिक कार्यकर्ता (Political Activists) सड़क (Streets) पर उतरे। छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंटस एसोसिएशन (AISA) व नौजवान संगठन इनौस (INAUS) ने आरआरबी (RRB) एनटीपीसी (NTPC) की परीक्षा (Exam) के रिजल्ट में कथित धांधली तथा ग्रुप डी की परीक्षा में एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved