• img-fluid

    बाजार में तहलका मचानें जल्‍द आ रहा Samsung का ये नया फोन, देखें फीचर्स में क्‍या होगा खास

  • September 19, 2021

    नई दिल्ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung जल्द ही बाजार में अपनी A सीरीज़ का नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A73 को लॉन्च कर सकता है। हालांकि, Galaxy A73 के लॉन्च से पहले कुछ लीक स्पेसिफिकेशन सामने आए है। जिसमें सबसे आकर्षक फीचर माना जा रहा है रियर कैमरे के लिए 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर। इसके अलावा, Samsung अपकमिंग ए-सीरीज स्मार्टफोन के बारे में कोई अन्य जानकारी उपलब्ध नहीं है। दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज ने पहले अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन में अलग-अलग वर्जन में 108-मेगापिक्सल सेंसर का इस्तेमाल किया है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि सैमसंग आगामी Galaxy A73 में किसी भी मौजूदा सेंसर का इस्तेमाल करेगा या यदि वह नए 108-मेगापिक्सेल सेंसर का इस्तेमाल करेगा। Galaxy A73 को ए-सीरीज स्मार्टफोन के 2022 लाइनअप का हिस्सा होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

    टिपस्टर @GaryeonHan का एक ट्वीट – जिसे सबसे पहले सैममोबाइल ने देखा था – के मुताबिक, Samsung Galaxy A73 में 108-मेगापिक्सल सेंसर का इस्तेमाल करेगा। Samsung ने इससे पहले Galaxy S20 Ultra और Galaxy S21 Ultra में 108-मेगापिक्सल सेंसर का इस्तेमाल किया है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि सैमसंग गैलेक्सी A73 के लिए किसी मौजूदा सेंसर का इस्तेमाल करेगा या नहीं।

    Samsung ने Galaxy S21 Ultra में ISOCELL HM3 सेंसर का इस्तेमाल किया था। यह 0.8 नैनोमीटर आकार के पिक्सेल के साथ 1/1.33-इंच सेंसर के साथ आता है। एक पिछली रिपोर्ट में कहा गया है कि अपकमिंग Galaxy S22 अल्ट्रा में रियर कैमरे के लिए एक अपडेटेड 108-मेगापिक्सल सेंसर मिलेगा। ऐसा कहा जाता है कि हार्डवेयर में बदलाव के बजाय सेंसर को सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजेशन के साथ अपडेट और पॉलिश किया जाएगा।


    दक्षिण कोरियाई प्रकाशन द इलेक ने पहले बताया था कि Samsung Galaxy A-series के पूरे 2022 लाइनअप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) जोड़ेगा। सैमसंग ने इस साल की ए-सीरीज रेंज के Galaxy A52 और Galaxy A72 स्मार्टफोन्स के लिए OIS फीचर को पहले ही शामिल कर लिया है। यहां तक कि इस साल के Galaxy A22, जो ए-सीरीज का एंट्री-लेवल मॉडल है, में OIS के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। Galaxy A-series सैमसंग की सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन रेंज है।

    Share:

    कई राज्यों ने की GST Compensation व्यवस्था जून, 2022 से आगे बढ़ाने की मांग

    Sun Sep 19 , 2021
    नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) काउंसिल (Goods and Services Tax (GST) Council) की 45वीं बैठक के एक दिन बाद विपक्ष शासित राज्यों के वित्त मंत्रियों ने शनिवार को जीएसटी क्षतिपूर्ति उपकर व्यवस्था (GST Compensation Cess Regime) को जून, 2022 से आगे बढ़ाने की मांग की है। कुछ विपक्ष शासित राज्यों ने काउंसिल की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved