नई दिल्ली। इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Realme ने इस साल GT सीरीज के तहत कई नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। कंपनी ने वैश्विक बाजार के लिए Realme GT Master Edition को लॉन्च कर दिया है और अब कंपनी एक नए फोन पर काम कर रही है। इस प्रीमियम मिड-रेंज सीरीज में जल्द ही Realme GT Neo Enhanced Edition शामिल किया जाएगा। इसका स्टैंडर्ड वेरिएंट मार्च महीने में लॉन्च किया गया था। अब इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स लीक हुई हैं।
Realme GT Neo Enhanced Edition को लेकर चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर कुछ डिटेल्स शेयर की गई थी। इसकी टाइमलाइन को रिवील नहीं की गई है लेकिन टिप्सटर ने इस फोन के सभी फीचर्स रिवील कर दिए हैं। इसमें बताया गय़ा है कि Realme GT Neo Enhanced Edition में अपग्रेडेड प्रोसेसर दिया जाएगा। बाकी के फीचर्स स्टैंडर्ड वेरिएंट जैसे ही रहेंगे।
लीक के अनुसार, इसमें अपग्रेडेड प्रोसेसर दिया गया है। इसमें स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। साथ ही इसमें 8 जीबी रैम और 12 जीबी रैम दी जा सकती है। वहीं, इसमें 128 जीबी स्टोरेज और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें 6.43 इंच का Samsung E4 AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2400 होगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें इंटीग्रेटेड इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। इस फोन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है।
Realme GT Neo Enhanced Edition के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ¥2,399 यानी करीब 27,400 रुपये है। वहीं, 12 जीबी रैम वेरिएंट ¥2,699 यानी करीब 30,900 रुपये में उपलब्ध कराया जा सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved