• img-fluid

    ‘कॉफी विद करण’ के पहले एपिसोड में आएगा ये नया नवेला जोड़ा, करण पूछेंगे अटपटे सवाल

  • April 28, 2022

    नई दिल्ली: डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) एक बार फिर से अपने ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) के नए सीजन के साथ आ रहे हैं. इस शो का पहला सीजन ही बेहद धमाकेदार होने वाला है क्योंकि इस शो में बॉलीवुड के एक नए-नवेले कपल की एंट्री होने वाली है, जिससे करण जौहर अटपटे सवाल पूछेंगे.

    शुरू होने वाला है कॉफी विद करण
    बॉलीवुड के जानेमाने फिल्म निर्माता करण जौहर एक बार फिर से टीवी पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हाल ही में खबर आई थी कि करण जौहर अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ के साथ जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में तो दावा किया जा रहा है कि करण जौहर ने तो उन सितारों की लिस्ट भी तैयार कर ली है जो कि चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के सातवें सीजन का हिस्सा बनने वाले हैं. इसी बीच बॉलीवुड लाइफ को चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ (Koffee With Karan 7) से जुड़ी एक ऐसी खबर पता चली है जिसको जानकर इस शो के फैंस खुशी के मारे झूम उठेंगे.


    पहले एपिसोड में दिखेगा ये कपल
    हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ के अनुसार करण जौहर चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ के पहले एपिसोड में किस सितारे को अपना मेहमान बनाने वाले हैं. सूत्रों की मानें तो चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ (Koffee With Karan 7) के पहले एपिसोड के लिए करण जौहर ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के नाम को फाइनल किया है. जी हां, सही सुना आपने…. ‘कॉफी विद करण 7’ के पहले एपिसोड में मिस्टर एंड मिसेज कपूर करण जौहर के चटपटे सवालों का जवाब देने वाले हैं.

    bये खबर सामने आने के बाद से ही ‘कॉफी विद करण 7’ (Koffee With Karan 7) के फैंस काफी खुश हैं. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद करण जौहर ने ‘कॉफी विद करण’ से दूरी बना ली थी. वहीं ‘कॉफी विद करण’ का छठा सीजन भी बुरी तरह से विवादों में घिर गया था. ऐसे में माना जा रहा था कि अब फैंस कभी भी करण जौहर के इस शो को नहीं देख पाएंगे. हालांकि करण जौहर ने वापसी करके सारी अटकलें खत्म कर दी हैं. बहरहाल आप ‘कॉफी विद करण 7’ देखने के लिए कितने बेताब हैं? कमेंट करके जरूर बताएं.

    Share:

    Fuel पर 68 फीसदी TAX लेता है केंद्र, फिर राज्यों को दोष क्यों : राहुल गांधी

    Thu Apr 28 , 2022
    नई दिल्ली: कांग्रेस ने पेट्रोल, डीजल और ईंधन की ऊंची कीमतों और टैक्स के लिए केंद्र सरकार को दोषी ठहराया और आरोप लगाया कि सरकार का संघवाद सहकारी नहीं, बल्कि जबरदस्ती है. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि उच्च ईंधन की कीमतें पर राज्यों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved