ग्वालियर। मध्यप्रदेश से उत्तर प्रदेश (Madhya Pradesh to Uttar Pradesh) को जोड़ने वाले मुख्य नेशनल हाईवे (main national highway) आज से 3 अक्टूबर तक पूर्ण रूप से बंद रहेगा। इस हाईवे पर किसी भी प्रकार के वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाएगी। ऐेसे में अगर आप भी इस मार्ग होकर गुजरने वाले हैं, तो वैकल्पिक रास्तों (alternate routes) का चयन करें। ताकि आपको किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
बता दें, ग्वालियर-भिंड-इटावा नेशनल हाईवे 719 के चंबल नदी पर बने पुल पर सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर 18 सितंबर से 3 अक्टूबर तक पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस कारण आप भी इस स्पॉट से निकलने वाले हैं, तो रूट चेंज कर लें। ताकि आपको परेशानी न हो।
दरअसल, इस पुल में पहले दरार आई थी। इस कारण पहले भी इस पुल को मरम्मत करने के लिए आवागमन को बंद कर दिया गया था। संभवत: इस बार भी पुल की मरम्मत को लेकर ही ये निर्णय लिया गया है। इटावा और ग्वालियर को जोड़ने वाला ये नेशनल हाईवे करीब 124 किलोमीटर लंबा है। ये एमपी के ग्वालियर जिले को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से जोड़ता है। 124 किलोमीटर लंबे इस नेशनल हाईवे पर मध्य प्रदेश का भिंड जिला और उत्तर प्रदेश का इटावा जिला पड़ता है। इस नेशनल हाईवे पर चंबल नदी के ऊपर पुल स्थित है और ये पुल काफी पुराना होने से इसमें बीच-बीच में दरार या टूट-फूट हो जाने के कारण मरम्मत की जरूरत पड़ती है। क्योंकि इस पर से काफी भारी वाहन निकलते हैं, जिसके कारण ये क्षतिग्रस्त हो जाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved