• img-fluid

    इस म्यूचुअल फंड ने इन्वेस्टर्स को किया मालामाल, 10 हजार महीने की SIP पर मिला 12 करोड़ रिटर्न!

  • January 12, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi) । कहते हैं शेयर बाजार (Stock Market) उतार-चढ़ाव भरा कारोबार है. जहां एक पल में इन्वेस्टर रईस बन जाता है, तो वहीं झटके से गिरकर नीचे भी आ जाता है. ऐसे में अगर आप निवेशक (investor) के तौर पर डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट से बचना और कमाई करना चाहते हैं तो फिर एसआईपी (SIP) यानी सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान एक शानदार विकल्प है. आज हम ऐसे फंड (Fund) के बारे में बता रहे हैं, जिसने 10,000 रुपये की मंथली एसआईपी पर अब तक 12 करोड़ रुपये का रिटर्न दिया है.

    एक साल में 30% का दिया रिटर्न
    ये फंड है HDFC Flexi Cap. इसने अपनी शुरुआत के बाद से ही इन्वेस्टर्स का फायदा कराना शुरू कर दिया था. इसी महीने इस फंड के 28 साल पूरे हुए हैं. इस अवधि में इस फंड के जरिए इन्वेस्टर्स को साल दर साल शानदार रिटर्न मिला है. बीते एक साल का ट्रैक रिकॉर्ड (track record) देखें तो इस फंड ने लगभग 30 फीसदी का रिटर्न देने का काम किया है.

    28 साल का शानदार सफर पूरा
    एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड के इस 28 साल के सफर पर गौर करें तो अगर किसी इन्वेस्टर ने शुरुआत में महज 10,000 मंथली की एसआईपी की होगी, तो उसे मिलने वाला रिटर्न अब तक करीब 12 करोड़ रुपये से ज्यादा रिटर्न मिल चुका होगा. क्योंकि इस फंड 19 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. बीते एक साल में इस फंड ने 30.29 फीसदी का रिटर्न दिया है. निवेश के हिसाब से देखें तो एक साल में 10 हजार रुपये Monthly SIP पर फंड ने 1.39 लाख रुपये का रिटर्न मुहैया कराया है.


    ये है फंड का 15 सालों का रिकॉर्ड
    पिछले तीन सालों की अवधि में इस फंड के जरिए मिले Return का आंकड़ा देखें तो इसने करीब 31 फीसदी का रिटर्न अपने इन्वेस्टर्स को दिया है. यानी तीन साल में 10 हजार रुपये के मंथली एसआईपी के जरिए 3.60 लाख रुपये के कुल निवेश पर रिटर्न 5.61 लाख रुपये हो गया. इसी तरह इसने बीते पांच सालों में करीब 21 फीसदी और बीते 15 सालों में लगभग 15 फीसदी रिटर्न अपने इन्वेस्टर्स को दिया है.

    लॉन्ग टर्म में शानदार रिटर्न
    इस फंड के जरिए मिले साल दर साल रिटर्न के हिसाब से देखें तो ये लॉन्ग टर्म में निवेशकों के लिए करोड़पति (Crorepati) बनने का तरीका बनकर सामने आया है. अगर आप भी एसआईपी के जरिए निवेश (SIP Investment) करने का मन बना रहे हैं, तो फिर छोटे या बड़े निवेश से पहले फंड की बैक हिस्ट्री और रिटर्न के बारे में पूरी तफ्तीश कर लेना फायदेमंद रहेगा.

    (नोट- म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट से पहले पूरी जांच पड़ताल करें और अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. ये केवल फंड के पिछले रिकॉर्ड के आधार पर स्टोरी है.)

    Share:

    PM मोदी करेंगे राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन, समारोह में शामिल होंगे 30 हजार युवा

    Thu Jan 12 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Sports Minister Anurag Thakur) ने कहा कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव (National Youth Festival) के उद्घाटन समारोह में देशभर से तीस हजार से अधिक युवा शामिल होंगे। स्वामी विवेकानंद की जयंती (Swami Vivekananda’s birth anniversary) के अवसर पर हर साल 12 जनवरी को राष्ट्रीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved