मुंबई। ओटीटी (OTT) पर आपने कई सारी मर्डर मिस्ट्री सीरीज (Murder Mystery Series) देखी होंगी, लेकिन नीचे जिन छह वेब सीरीज के बारे में बताया गया है वो उन वेब सीरीज से ज्यादा खतरनाक हैं। इतकी कहानी सबसे हटकर है।
मर्डर मिस्ट्री सीरीज
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में यूं तो कई सारी वेब सीरीज देखने को मिल जाती हैं, लेकिन इन छह वेब सीरीज की कहानी उन सबसे अलग है। इसमें आपको पागलपन, सस्पेंस और थ्रिल का पूरा डोज मिलेगा।
हसमुख
इस सीरीज में एक ऐसे कॉमेडियन की कहानी दिखाई गई है जो सीरियल किलर होता है। 11 एपिसोड की ये डार्क कॉमेडी और डॉर्क क्राइम सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रही है।
ईरू ध्रुवम
इस मर्डर मिस्ट्री वेब सीरीज में एक सनकी आदमी की कहानी दिखाई गई है जो छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा हो जाता है और बदला लेने के लिए लोगों की आंखे निकाल लेता है। ये सीरीज 9 एपिसोड की है और इसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं।
प्रोजेक्ट 9191
सोनी लिव की वेब सीरीज ‘प्रोजेक्ट 1919’ में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कंप्यूटर एल्गोरिदम, बिहेवियर प्रेडिक्शन, क्राइम प्रेडिक्शन के इस्तेमाल से क्राइम कंट्रोल करने की बात की गई है।
रहस्य रोमांच
इस वेब सीरीज में तीन अलग-अलग कहानियां दिखाई गई हैं। इस सीरीज के कुल 17 एपिसोड हैं और इस आप हिंदी में एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं।
13 मसूरी
इसकी कहानी अक्ष नाम के सीरियल किलर पर आधारित है। एक महिला पत्रकार अक्ष के केस पर काम कर रही होती है और तभी उसे एक ऐसी खबर मिलती है जिसे सुनकर उसके पैरों तले की जमीन खिसक जाती है। 13 एपिसोड की ये वेब सीरीज वूट पर स्ट्रीम कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved