उज्जैन। आज सुबह भी अग्रिपथ योजना का विरोध न हो इसके लिए पुलिस की लारियाँ सड़कों पर निकली और सायरन बजते रहे। एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, एडीएम संतोष कुमार टैगोर, एएसपी डॉ. इंद्रजीत बकलवाल द्वारा कल एसपी कार्यालय में शहर के लगभग 35 सेना भर्ती कोचिंग के संचालकों की बैठक ली और उसमें समझाया गया कि सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए शुरू की गई अग्निपथ योजना पर बढ़ा प्रतिरोध हो रहा है और कोचिंग संस्थान संचालकों को कोचिंग ले रहे युवा विद्यार्थियों की काउंसिलिंग करना होगी तथा विद्यार्थी किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था को भंग करने वाले कार्य नहीं करें। संचालक विद्यार्थियों को समझाइश दें कि समस्त सोशल मीडिया एक्टिविटी पर साइबर पुलिस द्वारा लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है इसलिए किसी भी अग्निपथ योजना से संबंधित भ्रामक प्रमाणिक असत्य मैसेज को शेयर या फॉरवर्ड ना करें , यदि कोई व्यक्ति अग्निपथ योजना के संबंध में भ्रामक मैसेज फॉरवर्ड करते हुए पाया जाता है तो उसके बाद उज्जैन पुलिस द्वारा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved