img-fluid

आज सुबह सड़कें पुलिस सायरन से गूँजी

June 21, 2022

  • 35 कोचिंग सेंटर संचालकों के साथ बैठक ली
  • अराजकता फैलने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

उज्जैन। आज सुबह भी अग्रिपथ योजना का विरोध न हो इसके लिए पुलिस की लारियाँ सड़कों पर निकली और सायरन बजते रहे। एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, एडीएम संतोष कुमार टैगोर, एएसपी डॉ. इंद्रजीत बकलवाल द्वारा कल एसपी कार्यालय में शहर के लगभग 35 सेना भर्ती कोचिंग के संचालकों की बैठक ली और उसमें समझाया गया कि सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए शुरू की गई अग्निपथ योजना पर बढ़ा प्रतिरोध हो रहा है और कोचिंग संस्थान संचालकों को कोचिंग ले रहे युवा विद्यार्थियों की काउंसिलिंग करना होगी तथा विद्यार्थी किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था को भंग करने वाले कार्य नहीं करें। संचालक विद्यार्थियों को समझाइश दें कि समस्त सोशल मीडिया एक्टिविटी पर साइबर पुलिस द्वारा लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है इसलिए किसी भी अग्निपथ योजना से संबंधित भ्रामक प्रमाणिक असत्य मैसेज को शेयर या फॉरवर्ड ना करें , यदि कोई व्यक्ति अग्निपथ योजना के संबंध में भ्रामक मैसेज फॉरवर्ड करते हुए पाया जाता है तो उसके बाद उज्जैन पुलिस द्वारा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



यदि इस योजना को लेकर कोचिंग ट्रेनर व संचालक युवाओं को उकसाते पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इधर पिछले दो दिन से पुलिस शहरभर में सतर्कता बरते हुए है और रेलवे स्टेशन सहित सभी कोचिंग संस्थानों और कॉलेजों के बाहर पुलिस तथा रेपिड एक्शन फोर्स लगाया हुआ है। कल भारत बंद के आह्वान पर भी पुलिस दिनभर सतर्क रही और शहर में कहीं भी अप्रिय स्थिति नहीं बन पाई। इधर आज सुबह से शहर में पुलिस तथा रैपिड एक्शन फोर्स की दो दर्जन से अधिक गाडिय़ाँ सायरन बजाते हुए निकलीं। इस विरोध आंदोलन के चलते तड़के से ही पुलिस संभावित इलाकों में लगातार मार्च कर रही है।

Share:

जागरुकता: दोने में दो ना अभियान की शुरुआत हुई भोला गुरु की दुकान से

Tue Jun 21 , 2022
उज्जैन। स्मार्ट सिटी के ईट राईट स्मार्ट सिटी चैलेंज अभियान के तहत कल से दोने में दो ना अभियान की शुरुआत छोटा सराफा भोला गुरु एंड संस की दुकान से की गई। यहाँ प्लास्टिक और अखबार के कागजों में खाद्य पदार्थ परोसने की परम्परा के स्थान पर यह सामग्री दोने में परोसने के अभियान की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved