उज्जैन। चायना की डोर से लगातार हादसे हो रहे हैं और आज सुबह मक्सीरोड पर पाटपाला के समीप बाईक सवार दंपत्ति इसकी चपेट में आ गए। ग्रामीण की गर्दन बुरी तरह से मांझे में उलझकर कट गई। साथ में उसकी पत्नी थी जो अन्य लोगों की मदद से अस्पताल लेकर आई। जिला अस्पताल में घायल का ऑपरेशन किया जा रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि उसकी गर्दन बुरी तरह से कट गई है। आज सुबह तराना के समीप ग्राम मुंडली निवासी बद्रीलाल पिता बाबूलाल अपनी पत्नी ग्यारसीबाई के साथ कानीपुरा स्थित प्रताप नगर में रहने वाले रिश्तेदार के यहाँ गमी के कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे। बाईक सवार दंपत्ति जब पाटपाला के समीप से गुजर रहे थे, इसी दौरान चायना का मांझा बद्रीलाल की गर्दन में उलझ गया और एक झटके में ही उसकी गर्दन आधी से ज्यादा कट गई। इस दौरान उसकी पत्नी बाल-बाल बच गई। मौके पर लोग इक_ा हो गए और तत्काल बद्रीलाल को जिला चिकित्सालय लाया गया। गर्दन अधिक जख्मी होने के चलते घायल बद्रीलाल के गले का ऑपरेशन किया गया। चिकित्सकों ने बताया कि मांझे से उसकी गर्दन अधिक कटी है लेकिन समय पर अस्पताल लाने से उसकी जान बच गई। मौके पर पंवासा थाना पुलिस भी पहुँच गई थी और पुलिस ने बताया कि पता लगाया जाएगा कि वहाँ पर पतंगबाजी कौन कर रहा था।
आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इधर कल ऋषिनगर निवासी भाजपा नेता विष्णु पोरवाल अपने चचेरे भाई दिनेश निवासी बड़ौद के साथ जयसिंहपुरा निवासी रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे। इस दौरान चायना की डोर में विष्णु पोरवाल आए और मांझा चेहरे पर आने से उनकी नाक कट गई। नाक कटने से लहूलुहान हुए पोरवाल को उनका भाई दिनेश लोगों की मदद से अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उपचार देकर नाक को जोडऩे का प्रयास किया। इसी तरह कल शाम को सेठी नगर में रहने वाला दीपक नामक व्यक्ति भी मांझे की चपेट में आ गया और उसकी गर्दन जख्मी हो गई। उल्लेखनीय है कि चायनिज माँझे के खिलाफ पिछले एक-डेढ़ माह से अभियान चलाया जा रहा है और पुलिस लोगों को इस घातक डोर का उपयोग नहीं करने की अपील कर रही है लेकिन आदत से मजबूर लोग चायना की डोर का इस्तेमाल कर पतंगबाजी कर रहे हैं और वाहन चालकों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अभी तक आधा दर्जन से ज्यादा लोग चायना की डोर से बुरी तरह जख्मी हो चुके हैं। आज सुबह पाटपाला में जिस ग्रामीण की गर्दन कटी उसकी जान जैसे-तैसे बच पाई। पुलिस चायना की डोर से पतंगबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना चाहिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved