महिदपुर रोड। अमृत सुंदरजी महाराज का महिदपुर रोड में नागदा रोड से सुबह 8.30 बजे मंगल प्रवेश हुआ। मंगल प्रवेश पर समाजजनों द्वारा जगह-जगह गवली का मंगल आशीर्वाद लिया गया। मंगल प्रवेश जुलूस राजेंद्र सूरी ज्ञान मंदिर पहुंचा वहां पर अमृत सुंदरजी महाराज के मंगलमय प्रवचन हुए जिसमें धर्म सभा को संबोधित करते हुए पूज्यश्री ने कहा कि हम महावीर के अनुयायी है। हमें क्षण मात्र भी प्रमाद आलस्य नहीं करना चाहिए। धर्म कार्य को करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। साथ ही योग और ध्यान के बारे में योग और ध्यान करने से हमारा शरीर स्वस्थ एवं निर्मल रहता है एवं योग और ध्यान के माध्यम से हम अनेक प्रकार की शक्तियां एवं सिद्धियाँ की भी प्राप्त कर सकते हैं। अब चातुर्मास का समय हमारे पास से हमें अधिक से अधिक धर्म ध्यान तप स्वाध्याय जप करके अपनी आत्मा को निर्मल करना है। दोपहर में 3 से 4 बच्चों का सत्य साधना शिविर लगाया गया। यहां से 4 जुलाई को सुबह मुनिराज ताल आलोट की और विहार करेंगे उक्त जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी सचिन भंडारी ने दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved