img-fluid

आज सुबह शिप्रा में तैरने उतरा इंजीनियरिंग का छात्र बीच नदी में जाकर डूब गया

April 07, 2022

  • तैराकों ने कोशिश की लेकिन बचा नहीं पाए-11 दोस्तों के साथ भोपाल से आज सुबह उज्जैन आया था

उज्जैन। भोपाल में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाला छात्र अपने 11 दोस्तों के साथ आज सुबह उज्जैन आया और शिप्रा नदी में सभी लोग नहाने पहुँच गए थे। इस दौरान उक्त छात्र ने तैरकर नदी पार करने की बात कही और बीच नदी में जाकर डूब गया। शोर सुनकर तैराकों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक ेवह डूब चुका था। बाद में उसका शव निकाला जा सका।



महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि प्रकाश पिता अनिल मिश्रा उम्र 26 साल भोपाल में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था और वह बिहार के छपरा का रहने वाला था। आज सुबह वह अपने 11 अन्य दोस्तों के साथ देवदर्शन और घूमने के लिए उज्जैन पहुँचा। यहाँ पर आकर वे शिप्रा नदी में नहाने चल गए। नहाने के दौरान दत्त अखाड़ा के समीप प्रकाश ने अपने दोस्तों से तैरकर नदी पार करने की बात कही और नदी पार करने लगा। इस दौरान बीच नदी में पहुँचकर वह पानी में डूब गया। यह देखकर उसके साथियों ने शोर मचाया जिस पर वहाँ मौजूद तैराकों ने पानी में छलांग लगाई और उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन तब वह डूब चुका था। काफी देर की मशक्कत के बाद उसके शव को पानी से बाहर निकाला जा सका। मृतक के साथ आए उसके दोस्त रितिक ने बताय कि वह 10 दिन पहले भी उज्जैन आया था और आज वह सभी को अपने साथ लेकर आया और नहाते समय डूब गया। मृतक के परिजनों को छपरा खबर भेज दी गई है, वहीं शव को अस्पताल में रखवा दिया गया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Share:

हर बिजली झोन को कम्प्यूटर, लैपटॉप और प्रिंटर मिलेगा

Thu Apr 7 , 2022
गर्मी में पेयजल स्त्रोतों की आपूर्ती निर्बाध जारी रहे- एमडी 70 करोड़ होंगे खर्च, तार- खंभों के साथ के साथ ग्रीड मेंटेनेंस कार्य में आएगी तेजी उज्जैन। बिजली वितरण कंपनी के जोन, वितरण केंद्रों की सुविधाओं में और बढोत्तरी होगी, जोन प्रभारी के लिए कम्प्यूटर, लेपटॉप, प्रिंटरों की व्यवस्था की जाएगी, ताकि उपभोक्ता सुविधाओं और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved