उज्जैन। आज सुबह नगर निगम सभापति और उत्तर क्षेत्र के विधायक चरक अस्पताल पहुंचे। ग्राउंड फ्लोर से तीसरी मंजिल पर पहुंचने के लिए लिफ्ट में बैठे। इसके लिए लिफ्ट का 3 नंबर भी दबाया लेकिन लिफ्ट तीसरी मंजिल पर नहीं रुकते हुए, चौथी मंजिल पर जाकर रूकी। इस पर सभापति और विधायक ने हैरानी जताई तथा अस्पताल में लिफ्ट संचालन की व्यवस्था पर ध्यान देने की हिदायत दी। इसके अलावा उन्होंने यहां भर्ती मरीजों के हालचाल पूछे और सुविधाओं तथा स्टॉफ के व्यवहार के बारे में बातचीत की।
उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल में भवन के स्थान पर मेडिकल कॉलेज बनने जा रहा है। निर्माण के लिए रविवार को जिला अस्पताल परिसर को पूरा खाली कर दिया गया था और इस अस्पताल के 450 बेड मरीजों सहित चरक अस्पताल में शिफ्ट कर दिए गए थे। चरक अस्पताल में इसके पहले 350 बेड पर मातृ और शिशुओं का उपचार किया जा रहा था। शिफ्टिंग के बाद 7 मंजिला चरक अस्पताल में अब 800 बेड हो गए हैं और भवन में भीड़ भी बढ़ गई है। कल यहां पीने के पानी से लेकर सुविधा घर और शौचालयों में पानी नहीं पहुंचा तो मरीजों और परिजनों ने शाम के समय हंगामा मचा दिया था। अभी भी चरक भवन में व्यवस्थित रूप से शिफ्टिंंग की जा रही है। आज सुबह साढ़े 9 बजे के करीब उज्जैन उत्तर क्षेत्र से विधायक अनिल जैन कालुहेड़ा, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव चरक अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे ग्राउंड फ्लोर पर उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, रिसेप्शन और ओपीडी का जायजा लिया। यहां उन्हें डॉक्टर्स तथा स्टॉफ ड्रेस कोड में नजर आया। साफ सफाई की व्यवस्था भी अच्छी पाई। यहां विधायक और सभापति ने मरीजों से चर्चा की और अस्पताल की सुविधाओं और स्टॉफ के व्यवहार को लेकर सवाल पूछे। इससे लोग संतुष्ट नजर आए। इसके बाद जब विधायक और सभापति तीसरी मंजिल का जायजा लेने के लिए लिफ्ट में सवार हुए तो उन्होंने 3 नंबर के बटन को दबाया, परंतु लिफ्ट तीसरी मंजिल पर न रुकते हुए सीधे चौथी मंजिल पर पहुँच गई। इस पर विधायक श्री जैन और निगम सभापति श्रीमती यादव ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने साथ में मौजूद सिविल सर्जन डॉ. दिवाकर निगम, आरएलओ डॉ. नित्यराज गौड़ तथा लिफ्ट ऑपरेटर से कहा कि लिफ्ट में सुधार कराया जाए। भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए ड्यूटी पर आते ही लिफ्ट संचालक इसकी पूरी तरह से जांच करें। इस दौरान भाजपा नेता अभय विश्वकर्मा और राजेश सेठी भी साथ थे। उल्लेखनीय है कि चरक अस्पताल में कुल 8 लिफ्ट हैं। इनमें से 5 खराब होने के कारण बंद है, केवल 3 लिफ्ट ही चल रही हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved