उज्जैन। महावीर जयंती पर इस बार जैन समाज के दो जुलूस निकलेंगे तथा दिगम्बर और श्वेताम्बर समुदाय अलग-अलग जुलूस निकालेगा। आज सुबह प्रभातफेरी निकाली गई जो कि सकल जैन समाज की थी। महावीर जयंती के अवसर पर कल विभिन्न जैन मंदिरों में भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा। इसकी शुरुआत आज सुबह से प्रभातफेरियों के रूप में हो चुकी है। शहर के विभिन्न मार्गों से आज सुबह पौने 6 बजे प्रभातफेरियाँ निकलना शुरु हुई जिसमें खाराकुआ स्थित जैन मंदिर, नयापुरा स्थित जैन मंदिर तथा फ्रीगंज स्थित जैन मंदिर से तीन अलग-अलग प्रभातफेरियों में हजारों की तादाद में जैन समाजजन शामिल हुए। इसमें महिलाएँ केसरिया तथा पुरुष सफेद वस्त्र धारण किए हुए चल रहे हैं।
खाराकुआ जैन मंदिर से आरंभ हुई प्रभातफेरी नमक मंडी, बम्बा खाना, पटनी बाजार, छत्रीचौक, सराफा, कंठाल, नईसड़क होते हुए फव्वारा चौक स्थित कीर्ति स्तंभ पहुँची, जबकि फ्रीगंज स्थित पंचायती जैन मंदिर से प्रभातफेरी शुरु होकर टावर, फ्रीगंज ओव्हर ब्रिज, देवासगेट, मालीपुरा होते हुए कीर्ति स्तंभ पहुँची। इधर नयापुरा मंदिर से यह यात्रा जीवाजीगंज, खजूरवाली मस्जिद, निकास चौराहा, तेलीवाड़ा होते हुए फव्वारा चौक पर आई तथा यहाँ तीनों रैलियों का समागम हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिगम्बर एवं श्वेताम्बर समाज के महिला एवं पुरुष के साथ विवेक यादव, रजत मेहता, संजीव जैन, अनिल गंगवाल, ललित श्रीमाल शामिल हुए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved