• img-fluid

    भारत में अब नहीं बिकेगा Toyota का ये मॉडल, कंपनी ने तत्‍काल प्रभाव से प्रोडक्‍शन पर लगाया ब्रेक

  • September 27, 2021

    नई दिल्ली: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने सोमवार को कहा कि वह ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी उत्पाद रणनीति के तहत भारत में अपनी मध्यम आकार की सेडान यारिस (sedan yaris) की बिक्री तत्काल प्रभाव से बंद कर देगी. कंपनी (Company) ने भारतीय बाजार (Indian market) में मई 2018 में यारिस उतारी था. इसकी कीमत 8.75 लाख रुपये से 14.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गयी थी.

    नहीं मिला रिस्पॉन्स
    ये फोर व्हीलर सेडान (Sedan), होंडा सिटी (Honda City), ह्युंडई वरना (Hyundai Verna) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) सियाज के सेगमेंट में बाजर में उतारी गई थी. हालांकि, करीब 19,800 यूनिट्स की थोक बिक्री के बावजूद, बाजार में इसे ज्यादा बेहतर रिस्पॉन्स नहीं मिला.

    कंपनी ने बताई वजह
    वहीं कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, ‘टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने 27 सितंबर, 2021 से भारत में यारिस को बंद करने की घोषणा की है. यह फैसला एडवांस टेक्नीक्स और प्रोडक्ट की पेशकश के जरिये ऑटोमोबाइल मार्केट के ग्राहकों की लगातार बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए टोयोटा (Toyota) की उत्पाद रणनीति का एक हिस्सा है.’

    Share:

    Instagram पर चाहते हैं लाखों में Followers? बढ़ाने के लिए तुरंत करें ये 5 आसान काम

    Mon Sep 27 , 2021
    नई दिल्ली: आज के सोशल मीडिया (social media) के दौर में शायद ही कोई युवा होगा जिसका Instagram पर अकाउंट (Account) नहीं है. इस सोशल मीडिया एप पर ज्यादातर लोगों के बीच यह प्रतियोगिता चलती रहती है कि पोस्ट्स (posts) पर किसके कितने ‘लाइक्स’ (likes), ‘शेयर्स’ (Shares), ‘कमेन्ट्स’ (Comments) और ‘फॉलोअर्स’ (Followers) हैं. इस बात […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved