img-fluid

1105 करोड़ रुपये में बिकी Mercedes की यह कार, दुनिया की सबसे महंगी गाड़ी बनी

  • May 21, 2022

    लंदन। मर्सिडीज कारों(mercedes cars) का जलवा हमेशा रहा है। वर्ष 1955 में बनी मर्सिडीज बेंज-300 एसएलआर कार अब 1105 करोड़ रुपये में बिक दुनिया की सबसे महंगी कार बन गई। इसने वर्ष 2018 में नीलाम 1962 में निर्मित और करीब 375 करोड़ रुपये में बिकी फरारी-जीटीओ (Ferrari GTO) को पीछे छोड़ दिया है।

    जर्मनी (Germany) में गुप्त नीलामी के जरिए यह कार बिकी। दुनिया की सबसे महंगी विंटेज मर्सिडीज खरीदने वाले का नाम गुप्त रखा गया है। कार के नए मालिक को इतनी रकम चुकाने के बावजूद न तो इसे घर ले जाने की इजाजत होगी, न ही वह हर रोज सड़कों पर इससे फर्राटा भर पाएंगे। सौदे के मुताबिक इस बेशकीमती कार (prized car) को जर्मनी के स्टटगार्ट स्थित मर्सिडीज के म्यूजियम में रखा जाएगा।



    नए मालिक को कभी-कभार इसे चलाने का मौका मिलेगा। यह मर्सिडीज 300 एसएलआर उहलेनहॉट कूप कार, आठ सिलिंडर वाली मर्सिडीज बेंज डब्ल्यू 196 फॉर्मूला वन कार के डिजाइन पर आधारित है। उससे अर्जेंटीना के स्टार कार रेसर जॉन मैनुअल ने 1954-55 में विश्व चैंपियनशिप जीती थी।

    कंपनी ने बनाईं केवल नौ कारें
    मर्सिडीज कंपनी ने 300 एसएलआर श्रेणी में अब तक केवल नौ कारों का उत्पादन किया है। इनमें से दो विशेष उलेनॉ कूप प्रोटोटाइप कारें थीं। चेकिंग विभाग के मुखिया ने इनमें से एक कार को कंपनी की कार के तौर पर चलाया।

    कारों की मोनालिसा नाम से पहचान
    इस 300 एसएलआर कार को उन ‘चांदी की तीर’ जैसी कारों का वंशज माना जाता है, जिनका 1930 के दशक में रेसिंग में दबदबा था। यह कारों की मोनालिसा नाम से पहचानी जाती है। मर्सिडीज बेंज चेयरमैन ओला क्लेनियस ने कहा, ‘इससे हम मर्सिडीज की ताकत को दिखाना चाहते थे, जो कर दिखाया।’

    नीलामी से मिली रकम से देंगे स्कॉलरशिप
    नीलामी से मिली 1105 करोड़ रुपये की राशि को कंपनी इंजीनियरिंग, गणित, विज्ञान के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देने के लिए उपयोग करेगी।

    Share:

    अफ्रीकी देश कांगो में आतंकवादियों का हमला, 11 लोगों की मौत हुई

    Sat May 21 , 2022
    किंशासा । अफ्रीका (Africa) में देश कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (Democratic Republic of the Congo) के उत्तर-पूर्व में स्थित इटुरी प्रांत के नदुंगबे गांव (Ituri province Ndungbe village) में एक सशस्त्र हमले (Armed Attacks) के दौरान एक कट्टरपंथी विद्रोही समूह (Radical Insurgent Groups) के आतंकवादियों (Terrorists) ने कम से कम 11 नागरिकों की हत्या कर दी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved