नई दिल्ली। भारत में जल्द ही अनलॉक 5 आने वाला है। 1 सितंबर से 30 सितंबर 2020 तक अनलॉक-4 के तहत कई चीजों की छूट दी गई थी जिसमे मेट्रो सेवाएं शुरू होना, कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों को आंशिक तौर पर खोले जाने जैसी रियायते दी गयी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ्ते कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित सात राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से वर्चुअली बात कर ‘माइक्रो-कंटेनमेंट’ बनाये जाने की रणनीति के बारे में चर्चा की थी। उन्होंने बैठक में जोर देकर कहा था कि कंटेनमेंट और लॉकडाउन ऐसे किया जाए कि कोविड-19 का प्रसार रुके। उन्होंने यह भी कहा था कि इसकी वजह से आर्थिक गतिविधियों में समस्या नहीं आनी चाहिए।
1 अक्टूबर से अनलॉक-5 शुरू होगा और इसके लिए गाइडलाइंस तैयार करने का काम अंतिम चरण में है।
छोटे बच्चों के स्कूल बंद रहने की संभावना
अनलॉक-4 में कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खोलने की छूट थी, जिसके तहत कुछ ही राज्यों ने स्कूल खोले हैं। माना जा रहा है कि प्राइमरी क्लास के लिए स्कूल फिलहाल बंद ही रखे जाएंगे। वही यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में ऐडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
खुल सकते हैं सिनेमा हॉल
25 मार्च से ही देश के सारे सिनेमा हॉल बंद हैं। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने कई बार अपील की लेकिन गृह मंत्रालय ने 21 सितंबर से केवल ओपन एयर थियेटर खोलने की अनुमति दी थी। अगस्त में, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने गृह मंत्रालय को थियेटर्स में सीटिंग प्लान का फॉर्म्युला भेजा था।पहली पंक्ति में एक सीट छोड़कर दर्शक बैठें और उसके बाद वाली को खाली रखा जाए ताकि सोशल डिस्टेंसिग का पालन हो सके। बता दे, शनिवार को पश्चिम बंगाल ने 1 अक्टूबर से सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति दे दी गयी है। केंद्र सरकार पूरे देश के थियेटर्स को सावधानी के साथ ओपन करने की इजाजत दे सकती है।
टूरिज्म सेक्टर को आखिरकार मिल सकती है राहत
अनलॉक-5 के तहत और टूरिस्ट सेंटर्स खुल सकते हैं। हाल ही में ताजमहज समेत कुछ पर्यटन स्थलों को खोला गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved