• img-fluid

    ऐसा हो सकता है IPL 2021 का शेड्यूल, UAE के इन तीन शहरों में होगा धूम धड़ाका

  • June 04, 2021

    नई दिल्ली। क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल, UAE में IPL के बचे हुए 31 मैचों के आयोजन के लिए मंजूरी मिल गई है। बता दें कि मई में कोरोना वायरस (Covid 19) के बढ़ते मामलों के कारण BCCI को अनिश्चितकाल के लिए टूर्नामेंट स्थगित करना पड़ा था।

    खबरें हैं कि आईपीएल 18 या 19 सितंबर को शुरू हो सकता है, जो सिर्फ 25 दिन ही चलेगा। इस दौरान 8 डबल हेडर(एक दिन में दो मैच) हो सकते हैं। आईपीएल टूर्नामेंट का फाइनल 9 या 10 अक्टूबर को हो सकता है। बता दें कि बीसीसीआई आईपीएल के सफल आयोजन के लिए बहुत मेहनत कर रहा है।


    गल्फ न्यूज के मुताबिक स्टेडियम में दर्शकों को आने के लिए मंजूरी मिल सकती है। बीसीसीआई और अमीरात क्रिकेट बोर्ड के बीच इस मामले पर बातचीत हुई है। IPL 2021 के बाकी बचे 31 मैच UAE के तीन शहर दुबई, अबु धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। जानकारी के मुताबिक दुबई स्पोर्ट्स काउंसिल ने स्टेडियम में 30% दर्शकों के आने की मंजूरी दी है।

    UAE में करीब 70 फीसदी आबादी को कोरोना का टीका लग चुका है। ऐसे में आईपीएल के दौरान दर्शकों को स्टेडियम में आने की मंजूरी मिल सकती है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली UAE में ही हैं। BCCI की टीम अगले तीन-चार दिन में UAE के तीन शहर दुबई, अबु धाबी और शारजाह में वेन्यू का दौरा करेगी। टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए सभी जरूरी चीजों का इंतजाम किया जा रहा है।

    Share:

    तूफान गिरे पेड़, बिजली के खंभे धराशायी, हजारों लोगों ने गुजारी अंधेरे में रात

    Fri Jun 4 , 2021
    कई रास्ते अवरुद्ध हुए… सडक़ों पर लगा गिरे पेड़ों का ढेर… रातभर निगम की टीम हटाने में जुटी रही… इंदौर। प्री-मानसून (pre-monsoon) की दस्तक ने इंदौर शहर में अभी तक सवा दो इंच बारिश दर्ज करा दी है। इसमें पूर्व क्षेत्र (east zone) में कल की बारिश का असर ज्यादा रहा। तेज हवा और आंधी-तूफान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved